राजकीय हाई स्कूल ददरी माफी में करियर मेले का भव्य आयोजन किया गया
निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट।राजकीय हाई स्कूल ददरी माफी में करियर मेले का भव्य आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी मानिकपुर मोहम्मद जसीम जी रहे तथा विशिष्ट अतिथि जगतगुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग के प्रोफेसर डॉ शशिकांत त्रिपाठी रहे। इसके अतिरिक्त राजकीय हाई स्कूल इटवा डुड़ैला के प्रधानाचार्य रामेश्वर पांडे, राजकीय हाई स्कूल सेमरिया चरणदासी के प्रधानाचार्य डॉ सनत कुमार द्विवेदी,राजकीय हाई स्कूल बड़ी मड़ैयन के प्रधानाचार्य भैरो प्रसाद, जिला पुस्तकालय प्रभारी डॉ प्रदीप नारायण शुक्ला, सिंचाई विभाग के अवर अभियंता अभिषेक मिश्रा एवं कई अध्यापक गण जिसमें राजकीय हाई स्कूल इटवा डुड़ैला के अचल सिंह, राजकीय हाई स्कूल ददरी माफी की अध्यापिकाएं सीमा सिंह, उमा पांडे, निशा सिंह, राजकीय हाई स्कूल बड़ी मड़ैयन से विनय विश्वकर्मा अलख निरंजन सिंह, विनोद कुमार एवं कई अभिभावक गण मौजूद रहे। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए गए विभिन्न मॉडलों एवं पंख डायरी आदि का निरीक्षण किया गया तथा करियर हब का अवलोकन किया गया। मुख्य अतिथि उप जिला अधिकारी महोदय के द्वारा विद्यार्थियों को कठिन परिश्रम हेतु प्रेरित किया गया तथा प्रोफेसर डॉ शशिकांत त्रिपाठी जी के द्वारा विद्यार्थियों को स्वावलंबी बनने पर जोर दिया गया तथा उन्हें भविष्य में कई क्षेत्रों में करियर के बारे में जानकारी दी गई ।उप जिलाधिकारी महोदय द्वारा उपस्थित माताओ की संख्या देखकर बहुत ही भूरी भूरी प्रशंसा की गई। उन्होंने अपने जीवन के कई दृष्टांतों को छात्र-छात्राओं के सम्मुख रखा और उन्हें अपने जीवन की आधारशिला मजबूत करने हेतु प्रेरित किया ।विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार मिश्र के द्वारा विद्यालय में संचालित विभिन्न क्रियाकलापों एवं कैरियर संबंधी कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई तथा आए हुए सभी अतिथि गणों का आभार प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन डॉ अजय कुमार त्रिपाठी के द्वारा किया गया। आए हुए सभी अतिथि गणों ने छात्र-छात्राओं की क्रियाशीलता तथा विद्यालय में कराए जा रहे सभी क्रियाकलापों की प्रशंसा की।