युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्ववाधान में जनपद स्तरीय पीआरडी स्थापना दिवस के कार्यक्रम का संयुक्त रूप से हुआ उद्धाटन
निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद में गुरुवार को मुख्य अतिथि मनोहर लाल पंथ, श्रम एवं सेवायोजन, राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन, कैलाश निरंजन, जिला पंचायत अध्यक्ष, रामरतन कुशवाहा सदर विधायक तथा विशिष्ट अतिथि शेषनाथ चौहान, मुख्य विकास अधिकारी द्वारा 11 दिसम्बर,को पूर्वान्ह 11.30 बजे, स्थान स्पोर्ट स्टेडियम ललितपुर में किया गया। प्रदीप कुमार, जिला युवा कल्याण एवं प्रा,वि,द,अधिकारी द्वारा बुके भेट कर एवं बैज लगाकर अतिथियों का स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम में जनपद के 66 पी,आर,डी,स्वयंसेवकों के द्वारा परेड प्रदर्शन एवं खेल विधाओं यथा 100 एवं 400 मीटर दौड एवं रस्सा कसी विधाओं में प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर विभागीय स्वयंसेवकों द्वारा परेड का प्रदर्शन किया गया जिसमे प्रथम कमाण्डर की भूमिका का निर्वहन शैलेन्द्र सिंह, क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रा,वि,द,अधिकारी तालबेहट द्वारा किया गया। स्थापना दिवस के अवसर पर 100 मी0 दौड में प्रथम स्थान-शिवदयाल, द्वितीय-सुरेश, तृतीय लक्ष्मन लाल रहें। 400 मीटर दौड में प्रथम स्थान-सतेन्द्र, द्वितीय-शिवदयाल एवं तृतीय-पंचम, रस्साकसी मे विजेता-पंचम की टीम एवं उप विजेता-भरत की टीम आदि द्वारा प्रतिभाग कर पुरस्कार प्राप्त किया। सदर विधायक द्वारा इस अवसर पर कहा गया कि पी,आर,डी,स्वयंसेवक अपनी डयूटी की प्रति सतर्क रहकर तथा पुलिस के साथ कन्धे से कन्धे मिलाकर ड्यूटी करते है। पी,आर,डी, स्वयंसेवकों को इस प्रकार के आचरण एवं व्यवहार करने के लिये कहा गया, जिससे जनपद में विभाग का नाम उज्जवल हो तथा समाज में शान्ति एवं विकास का माहौल बने, जिससे समाज में सभी लोगो के प्रगति का समान अवसर उपलब्ध हो सके। पुलिस के साथ लगातार अपनी डयूटी इस निष्ठा के साथ की जाये, जिससे अन्य लोगो को देखकर पी,आर,डी,विभाग से जुडने का मनोवल बना रहें। जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा कहा गया कि पी,आर,डी,स्वयंसेवक अपनी डयूटी पूरी अनुशासन में करते है इसलिए उत्तर प्रदेश सरकार भी उनके मनोबल बढाने हेतु समय-समय पर डयूटी भत्ता में बढोत्तरी करती है जिससे कि जवानों का मनोबल एवं अनुशासन हमेशा उच्च स्तर का रहे। राज्य मंत्री के द्वारा कहा गया कि पी,आर,डी, स्वयंसेवक डयूटी स्थल पर फिट रहकर डयूटी कर सकें इसके लिए परेड एक प्राथमिक माध्यम है। सभी जवानों को विभागीय परेड में समय-समय पर उत्साह के साथ भाग लेना चाहिए। उक्त कार्यक्रम में पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र वितरण मनोहर लाल पंथ, श्रम एवं सेवायोजन, राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश कैलाश निरंजन, जिला पंचायत अध्यक्ष, रामरतन कुशवाहा सदर विधायक,शेषनाथ चौहान, मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सयुक्त रूप से किया गया। प्रदीप कुमार, जिला युवा कल्याण एवं प्रा,वि,द,अधिकारी, द्वारा समस्त गणमान्य व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन मेराज अहमद खान, वरिष्ठ सहायक, ललितपुर द्वारा किया गया।