मेगा कृषि आउटरीच कार्यक्रम अंतर्गत क्रषि एवं अन्य सरकार प्रायोजित योजना में 22.45 करोड़ से अधिक का ऋण वितरित

मेगा कृषि आउटरीच कार्यक्रम अंतर्गत क्रषि एवं अन्य सरकार प्रायोजित योजना में 22.45 करोड़ से अधिक का ऋण वितरित

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद में बुधवार को मण्डल कार्यालय,पंजाब नैशनल बैंक, अग्रणी बैंक द्वारा विकास भवन सभागार,में मेगा कृषि आउट रीच कार्यक्रम का आयोजन मण्डल प्रमुख अजय कुमार  की अध्यक्षता में किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सत्यप्रकाश,आई.ए.एस.जिलाधिकारी पधारे और मुख्य विकास अधिकारी शेषनाथ, अतिरंजन सिंह, जिला विकास अधिकारी, परियोजना अधिकारी दीपक यादव, अग्रणी जिला प्रबन्धक रंजीत कुमार, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ भगवान सिंह, डी डी एम नाबार्ड सलिल अर्कवंशी की गरिमामय उपस्थिती रही। मण्डल प्रमुख राजकुमार ने बैंक के विजन को बताते हुए कहा कि हमारा लक्ष्य हर उस ग्राहक तक पहुँचने का है जो कृषि या उससे जुड़ी गतिविधियों से जुड़कर अपनी समृद्धि के रास्ते खोलना चाहता है। हमारा बैंक हर कदम पर उसके साथ खड़ा है और उसको आर्थिक मदद करना चाहता है। इसी के लिए इस तरह के आयोजन देश भर में किए जा रहे है। सरकार के विकसित भारत के लक्ष्य को तब तक पूरा नहीं किया जा सकता है जब तक हमारे देश का किसान और महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त न हों। हमारा बैंक किसानों के लिए विभिन्न प्रकार कृषि ऋण और उससे जुड़े उपकरण और सभी रोजगार परक जैसे मुर्गी पालन,मछली पालन,वेयर हाउस, मधुमक्खी पालन, स्वयं सहायता समूह आदि के लिए ऋण उपलब्ध कराता है। पंजाब नैशनल बैंक ने अभी तक 1033 करोड़ के ऋण उपलब्ध कराएं है और उसमें से 839 करोड़ के कृषि ऋण हैं जो कुल ऋण का लगभग 81 प्रतिशत है। सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी योजनाओं में भी हमारा बैंक हमेशा अग्रणी रहता है। अभी तक ललितपुर जिले में प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में 1669, प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना में 11772 और अटल पेंशन योजना में 5203 लाभार्थियों को कवर किया हैद्य मुख्य अतिथि जिलाधिकारी ने पंजाब नैशनल बैंक द्वारा उठाए गए इस कदम की सराहना की और आह्वान किया कि इस तरह के आयोजन की तीव्रता और बढ़ाना चाहिए और ब्लॉक स्तर भी इस तरह के आयोजन किए जाने चाहिए। समृद्ध किसान हमारे देश की विकसित अर्थव्यवस्था का प्रतीक हैं, तभी प्रधान मंत्री की विकसित भारत की संकलपना पूरी होगी। कृषि आधारित ऋणों को त्वरित निस्तारित करें और सभी ग्राहक अपने द्वारा लिए गए ऋणों को जमा करें और अपनी क्रेडिट स्कोर को सुधार कर अपने ऋणों की राशि बढ़ाकर अपने व्यापार और कृषि आधारित व्यवसाय को बढ़ावा दें, बैंक से ऋण लें और ग्रामीण सेठ साहूकारों के चुंगल से मुक्ति पाएँ। बैंक द्वारा जारी सभी सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएँ। मुख्य विकास अधिकारी शेष नाथ ने बैंक स्टाफ को सुझाव देते हुए कहा कि वे सभी लाभार्थियों के ऋण संवितरित करें और सभी संभावित ग्राहकों को सभी आवश्यक दस्तावेजों की उचित जानकारी समय पर उपलब्ध कराएं, इस आयोजन में कृषि विज्ञान अनुसंधान केंद्र के कृषि वैज्ञानिक मुकेश चंद ने कृषि आधारित योजनाओं की जानकारी दी और सभी उपस्थित नारी शक्ति का आह्वान किया कि वे अपने परिवार को सशक्त और संबल बनाएँ। इस आयोजन में सभी मुख्य अतिथि और प्रशासनिक अधिकारियों सहित मण्डल प्रमुख राजकुमार,मुख्य प्रबन्धक कमलेश सरन,वरिष्ठ प्रबन्धक मुकेश पटेल, चित्रांशु और ललितपुर जिले की शाखाओं के शाखा प्रभारी, कृषि अधिकारी और सम्मानीय ग्राहक गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल और सारगर्भित संचालन राजभाषा प्रबन्धक जीतेंद्र कुमार अहिरवार और मुख्य अतिथि और सभी प्रशासनिक अधिकारियों और सम्मानित ग्राहकों का धन्यवाद ज्ञापन अग्रणी जिला प्रबन्धक रंजीत कुमार जी ने किया।