मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत आज राष्ट्रीय रामायण मेला परिसर सीतापुर चित्रकूट में 308 जोड़ों का सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत आज राष्ट्रीय रामायण मेला परिसर सीतापुर चित्रकूट में 308 जोड़ों का सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत आज राष्ट्रीय रामायण मेला परिसर सीतापुर चित्रकूट में 308 जोड़ों का सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट।समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित माननीय मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत आज राष्ट्रीय रामायण मेला परिसर सीतापुर चित्रकूट में 308 जोड़ों का सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, जिलाधिकारी पुलकित गर्ग, पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष महेंद्र कोटार्य, पूर्व सांसद भैरों प्रसाद मिश्र, डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, दीन दयाल शोध संस्थान के संगठन सचिव अभय महाजन, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्र प्रकाश खरे, प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी डी एन पांडेय, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे स्वप्निल कुमार यादव द्वारा गणेश जी के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि आज कामतानाथ जी की पावन धरा पर माननीय मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम संपन्न हो रहा है मैं सभी वर वधू को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं, कहा कि हिंदू, मुस्लिम व बौद्ध धर्म के अनुसार विवाह सम्पन्न कराया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत शासन द्वारा एक लाख रुपए प्रति जोड़ा व्यय हेतु दिया जाता है, जिसमें दांपत्य जीवन में खुशहाली एवं गृहस्थी की स्थापना हेतु कन्या के खाते में 60 हजार रुपए प्रति जोड़ा, विवाह समारोह आयोजन पर 15 हजार रुपए तथा 25 हजार रुपए में चांदी की बिछिया, पायल, स्टील के बर्तन, प्रेशर कुकर, साड़ी, चुनरी, पैंट शर्ट का कपड़ा, ट्रॉली बैग, गद्दा, चादर, कंबल, तकिया, वैनिटी किट, दीवार घड़ी आदि प्रदान किया गया है। एक जनपद एक उत्पाद के अंतर्गत रोटी रखने हेतु लकड़ी का केश रोल प्रति जोड़ा भी दिया गया है तथा सभी जनप्रतिनिधियों को ओडीओपी के अंतर्गत लकड़ी की गणेश प्रतिमा भी भेंट की गई, इसके साथ ही मिलेट्स को बढ़ावा देने के लिए श्रीअन्न योजना के अंतर्गत सांवां की खीर भी बनवाई गई। माननीय जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने वैवाहिक जोड़ो को जयमाला के दौरान पुष्प वर्षा कर हार्दिक शुभकामनाएं दी तत्पश्चात विवाहित जोड़ों को प्रमाण पत्र व अन्य सामग्री भी प्रदान की गई। हनुमानगढ़ी के आचार्य गिरीशदास तिवारी की टीम द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विवाह कार्यक्रम को संपन्न कराया गया। जिसमें हिन्दू रीति रिवाज के अंतर्गत 307 जोड़ा, मुस्लिम समुदाय द्धारा एक जोड़ा एवं बौद्ध समाज के द्वारा विवाह कार्यक्रम संपन्न कराया गया, कार्यक्रम का संचालन राजकीय जिला पुस्तकालय के प्रभारी प्रदीप नारायण शुक्ला द्वारा किया गया। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा पंजीकृत दल मां भगवती संगीत पार्टी द्वारा भी विवाह के कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ वैभव त्रिपाठी ने सभी जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। विवाह समारोह में ब्लाक प्रमुख पहाड़ी सुशील द्विवेदी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरिओम करवरिया,भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री अश्वनी अवस्थी, नगर अध्यक्ष रवि गुप्ता, साधना सिंह आदि जनप्रतिनिधि एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी,जिला विकास अधिकारी सत्य राम यादव,डी सी एन आर एल एन ओमप्रकाश मिश्र, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी लाल जी यादव, सहित संबंधित अधिकारी तथा जनप्रतिनिधि तथा वर व वधु के परिवारिक जन मौजूद रहे।