मनरेगा में बड़ा खेल मजदूरों की फर्जी हाजिरी से हो रहा घोटाला

मनरेगा में बड़ा खेल मजदूरों की फर्जी हाजिरी से हो रहा घोटाला

विकासखंड पचपेड़वा (बलरामपुर)क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मनोहरपुर में मनरेगा योजनाओं में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। पंचायत में तीन मास्टर रोल पर 29 मजदूरों की ऑनलाइन हाजिरी दिखाई गई, लेकिन मौके पर केवल पांच मजदूर ही कार्य करते मिले। यानी 24 मजदूरों की फर्जी ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कर सरकारी धन का बंदरबांट किया गया। वहीं दूसरी ओर ग्राम पंचायत भूसहर पुराई में भी इसी तरह का मामला प्रकाश में आया है। यहां सात मास्टर रोल पर 61 मजदूरों की ऑनलाइन अटेंडेंस दर्ज की गई, जबकि मौके पर सिर्फ 10 मजदूर ही काम करते पाए गए। यानी 51 मजदूरों की फर्जी हाजिरी दिखाकर मनरेगा की ईमानदारी पर सवाल खड़े हो गए हैं। सूत्रों के अनुसार, मजदूरों की ऑनलाइन फोटो अटेंडेंस में फर्जीवाड़ा कर ‘फोटो से फोटो’ जोड़ा जा रहा है। यह मनरेगा के पारदर्शी सिस्टम की खुली धज्जियाँ उड़ाने जैसा है। जब इस संबंध में संवाददाता ने पचपेड़वा के खंड विकास अधिकारी (BDO) मोहित दुबे से दूरभाष पर संपर्क किया, तो उन्होंने कहा मामले की जांच कराई जाएगी, दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई होगी।” वहीं ग्राम प्रधान मनोहरपुर का कहना है कि आप मौके पर आकर खुद देख लीजिए, सबकुछ साफ हो जाएगा।” ग्रामीणों का आरोप है कि गरीबों के हक पर डाका डाला जा रहा है। सरकार की योजनाओं का लाभ असली मजदूरों तक नहीं पहुंच पा रहा। मनरेगा जैसी योजना, जो गरीबों के पेट की रोटी है, अब भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ती जा रही है। -