मत्स्य पालन हेतु तालाब का नीलामी प्रकिया तहसील सभाकक्ष में सम्पन्न

निष्पक्ष जन अवलोकन/अमर नाथ शर्मा सोनभद्र /दुद्धी मत्स्य पालन हेतु तालाब/पोखर/मीनाशय एवं जल प्रणालियों के 10 वर्षीय आवंटन हेतु नीलामी प्रकिया से बोली बोलने की पात्रता एवं शर्ते शासनादेश के क्रम में तहसील सभाकक्ष में नीलामी अधिकारी / नायब तहसीलदार ज्ञानेंद्र कुमार के समक्ष नीलामी हेतु आवेदन शुक्रवार को 10 बजे से 12 बजे तक लिया गया । उसके बाद नीलामी की कार्यवाही दोपहर 12 बजे शुरू की गई । इस नीलामी में कुल 11 तालाबों की सूचना थी जिसमें 8 तालाब के लिए आवेदन आए और 3 तालाबों के लिए कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ। जिसमें से 8 तालाबों का आवंटन बिना नीलामी के हो गया । इस दौरान रजिस्ट्रार कानूनगो खरपत्तू मौर्या, लेखपाल कुंजेश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।