मंडलीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में दूसरे दिन रहा चित्रकूट के खिलाड़ियों का दबदबा

मंडलीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में दूसरे दिन रहा चित्रकूट के खिलाड़ियों का दबदबा
मंडलीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में दूसरे दिन रहा चित्रकूट के खिलाड़ियों का दबदबा

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट। चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी में चल रही तीन दिवसीय मंडलीय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन एथलेटिक्स व सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में जनपद चित्रकूट के खिलाड़ियों का दबदबा रहा ।सहसंयोजक डॉक्टर रणवीर सिंह चौहान ने बताया कि दूसरे दिन सुबह बरसात हो जाने से खेलकूद की गतिविधियां कुछ बाधित रहीं लेकिन दोपहर बाद प्रतियोगिताओं के आयोजन में तेजी आई और काफी प्रतियोगिताएं सफलतापूर्वक संपादित कराई गई । सीनियर बालक वर्ग में 3000 मीटर की दौड़ चित्रकूट के सुनील कुमार ने जीती जबकि 400 मीटर की दौड़ में बांदा के राहुल गिरि ने बाजी मारी । इसी क्रम में 1500 मीटर दौड़ में फिर चित्रकूट के सुनील कुमार ने बाजी मारी महोबा के श्रवण कुमार को दूसरा और चित्रकूट के राम प्रकाश को तीसरा स्थान मिला , लंबी कूद में चित्रकूट के राहुल व रोहित प्रथम द्वितीय और बांदा के रामबाबू तृतीय रहे ऊंची कूद में चित्रकूट के सचिन सोनकर ने बाजी मारी तो हमीरपुर के राज यादव को दूसरा और महोबा के दीपक राजपूत को तीसरा स्थान मिला। डिस्कस थ्रो में बांदा के ज्ञानेंद्र ने बाजी मारी चित्रकूट के रवि कुमार महोबा के धर्मेंद्र कुमार क्रमशः द्वितीय तृतीय रहे बांदा के ज्ञानेंद्र चित्रकूट के सुमित कुमार महोबा के सुतीक्ष्ण को तीसरा स्थान मिला। इसी तरह जूनियर बालिका वर्ग की प्रतियोगिताओं में लंबी कूद प्रतियोगिता चित्रकूट की राखी देवी ने जीती रेशमा को दूसरा बांदा की रक्षा को तीसरा स्थान मिला गोला फेंक में काजल को पहला साक्षी को दूसरा अर्चना को तीसरा स्थान मिला, 1500 मीटर की दौड़ चित्रकूट की अनामिका देवी ने जीती बांदा की कंचन पटेल को दूसरा ,चित्रकूट की जया को तीसरा स्थान मिला जबकि हैमर में बांदा की साक्षी गुप्ता को पहला स्थान मिला भाला फेंक में चित्रकूट की अर्चना देवी सबसे आगे रही। सीनियर बालिका 1500 मीटर की दौड़ में चित्रकूट की सीमा को पहला स्थान हैमर थ्रो में बांदा की मोनिका विश्वकर्मा को पहला स्थान गोला फेंक में चित्रकूट की मोना को पहला स्थान लंबी कूद में बांदा की रक्षा देवी को पहला स्थान गोला फेंक में महोबा की मुस्कान को पहला स्थान मिला जबकि 200 मीटर दौड़ में महोबा की सिमरन को पहला ,3000 मीटर दौड़ में बांदा की स्वाति को पहला स्थान मिला। जूनियर बालक वर्ग में 3000 मीटर की दौड़ बांदा के भोलाराम ने जीती तो लंबी कूद में महोबा के हर गोविंद ने बाजी मारी, वहीं ऊंची कूद में चित्रकूट के अतुल कुमार को पहला स्थान मिला और गोला फेंक में शिवम मिश्रा ने बाजी मारी। भला फेंक में चित्रकूट के अतुल कुमार को पहला स्थान मिला बांदा के अरुण को दूसरा हमीरपुर के रेशू को तीसरा मिला। सब जूनियर बालिका वर्ग डिस्कस थ्रो प्रतियोगिता में बांदा की आराध्या को पहला चित्रकूट की माही को दूसरा बांदा की काजल ने तीसरा स्थान पाया ,लंबी कूद में हमीरपुर की रिया को पहले चित्रकूट की साधना को दूसरा हमीरपुर की आरती सिंह को तीसरा स्थान मिला, 200 मीटर की रेस में हमीरपुर की आरूसी सिंह को पहला हमीरपुर की रिया को दूसरा चित्रकूट की साधना को तीसरा स्थान मिला जबकि 100 मीटर की फर्राटा दौड़ हमीरपुर की आरुषि सिंह ने जीती। फील्ड में एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं का सफल संचालन व्यायाम प्रभारी अवधेश कुमार सिंह श्रीकेशन नवल किशोर, विनोद कुमार सिंह श्याम सुंदर यादव जय सिंह रामस्वरूप सिंह डॉक्टर रमेश सिंह चंदेल भारत सिंह तोमर का योगदान रहा। साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रतियोगिताएं भी हनुमान प्रसाद शुक्ला के कुशल निर्देशन में संपादित कराई गईं दो दिन चली प्रतियोगिताओं में चित्रकूट जनपद सर्वाधिक अंक लेकर पहले स्थान पर है बांदा दूसरे और महोबा तीसरे स्थान पर है । सहसंयोजक डॉक्टर रणवीर सिंह चौहान और मुख्यमंत्री द्वारा पुरस्कृत प्रधानाचार्य जेपी मिश्रा ,राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता मैयादीन पटेल राज्यपाल द्वारा पुरस्कृत लालमन प्रजापति और प्रभारी हनुमान प्रसाद शुक्ल द्वारा सभी विजेता टीमों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इन प्रतियोगिताओं के आयोजन में शिक्षक विजय कुमार पांडेय लालमन डॉक्टर आलोक शुक्ला रामगोपाल गौरीश कुमार महेंद्र कुमार डॉक्टर प्रदीप सिंह रजनीश कुमार मिश्रा रंजना सिंह लक्ष्मी देवी रामेश्वर प्रजापति भानु प्रसाद विश्वकर्मा आदि का सराहनीय योगदान रहा । निर्णायक की भूमिका में शिक्षक रामस्वरूप सिंह जेपी मिश्रा शंकर यादव पुरुषोत्तम प्रजापति आदि का सराहनीय योगदान है।