भ्रष्टाचार और लापरवाही पर गाज थानाध्यक्ष समेत तीन पुलिसकर्मी निलंबित
निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। पुलिस विभाग में भ्रष्टाचार और कार्य के प्रति लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक ने सख्त रुख अपनाया है। एसपी ने सौजना थानाध्यक्ष और दो मुख्य आरक्षियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इन पर अवैध शराब विक्रेता से रिश्वत मांगने और जनशिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने के गंभीर आरोप हैं। क्या है पूरा मामला? मिली जानकारी के अनुसार, थाना सौजना के थानाध्यक्ष अजय पाल, मुख्य आरक्षी वृजविहारी और मुख्य आरक्षी नीरज कुमार के विरुद्ध लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इन पुलिसकर्मियों पर आरोप है कि इन्होंने: रिश्वत की मांग: अवैध रूप से देशी शराब बेचने वाले एक विक्रेता से अवैध धन (उत्कोच) की मांग की। काम में ढिलाई: जनता द्वारा दिए गए शिकायती पत्रों का समय पर और सही तरीके से निस्तारण नहीं किया। शिथिलता: विभागीय कार्यों में लगातार लापरवाही बरती। एसपी की सख्त कार्रवाई मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक (एसपी) ललितपुर ने त्वरित कार्रवाई की। उन्होंने तीनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करते हुए उनके विरुद्ध विभागीय जांच के आदेश दे दिए हैं। एसपी की इस कार्रवाई से महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस विभाग के सोशल मीडिया सेल द्वारा जारी सूचना के अनुसार, विभाग में अनुशासनहीनता और भ्रष्टाचार को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।