भेड़ चोरी की 03 घटनाओं का खुलासा, 04 अन्तर्जनपदीय चोर गिरफ्तार, चोरी की 12 भेड़ सहित घटना में प्रयुक्त टवेरा कार, एक अदद देशी तमंचा 315 बोर, 2 अदद जिन्दा कारतूस व 03 अदद मोबाइल फोन बरामद

भेड़ चोरी की 03 घटनाओं का खुलासा, 04 अन्तर्जनपदीय चोर गिरफ्तार, चोरी की 12 भेड़ सहित घटना में प्रयुक्त टवेरा कार,  एक अदद देशी तमंचा 315 बोर, 2 अदद जिन्दा कारतूस व 03 अदद मोबाइल फोन बरामद

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट।पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सत्यपाल सिंह एवं क्षेत्राधिकारी नगर अरविन्द कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण में थाना भरतकूप पुलिस टीम ने भेड़ चोरी के 04 आरोपी अभियुक्तों को चोरी की 12 भेड़ सहित घटना में प्रयुक्त टवेरा कार, 01 अदद देशी तमंचा 315 बोर व 2 अदद जिन्दा कारतूस व 03 अदद मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम पता का विवरण- 01. राजेश केशरवानी पुत्र रामकृष्ण केशरवानी उम्र करीब 45 वर्ष नि0ग्राम रानीगंज रोड मोदीनगर शंकरगढ जनपद प्रयागराज। 02. पप्पू पुत्र मुन्ने खां उम्र करीब 55 वर्ष नि0ग्राम सिमरा थाना बरगढ़ जनपद चित्रकूट। 03. इकालस खाँ पुत्र लल्लू खाँ उम्र करीब 20 वर्ष नि0ग्राम सिमरा थाना बरगढ़ जनपद चित्रकूट। 04. बल्ले उर्फ याशिद खाँ पुत्र लल्लू खाँ उम्र करीब 28 वर्ष नि0ग्राम सिमरा थाना बरगढ़ जनपद चित्रकूट। बरामदगी- (1). चोरी की 12 भेड़ (2). घटना में प्रयुक्त 01 अदद कार टवेरा कार (3). 01 अदद देशी तमंचा 315 बोर (4). 2 अदद जिन्दा कारतूस (5). 03 अदद मोबाइल फोन गिरफ्तारी का दिनाँक/स्थान/समय- ग्राम भरतौल को जाने वाली रोड के किनारे, 25.09.025,समय करीब 11.05 बजे संक्षिप्त विवरण- दिनाँक 25.09.2025 को वादी दयाशंकर पुत्र बाबूलाल पाल निवासी सिंहपुर परसेटा थाना बिसण्डा जनपद बांदा द्वारा थाना भरतकूप पर सूचना दी कि वह अपनी भेड़े लेकर रौली कल्याणपुर थाना भरतकूप चराने आया था। पतौडा मंडी क्रासिंग के पास रात में 12 भेड़े लेकर सो रहा था तभी अज्ञात चोरों द्वारा 12 भेड़े चोरी कर ली गयी है। सूचना पर थाना भरतकूप में मु0अ0सं0 164/2025 धारा 303(2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक चित्रकूट द्वारा घटना के शीघ्र अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक भरतकूप को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। दिनाँक 25.05.2025 को थाना भरतकूप पुलिस टीम को मुखविर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि साहब एक हरे रंग की टवेरा कार संदिग्ध अवस्था में भरतकूप मंदिर की ओर गयी है उक्त सूचना पर विश्वास करके कार का पीछा करके संदिग्ध टवेरा कार में सवार व्यक्तियों को अधवनी शमशान भूमि वहद ग्राम भरतौल को जाने वाली रोड के किनारे पकड लिया,पकडे गये सभी व्यक्तियो से नाम पता पूछते हुये जामा तलाशी ली गयी तो कार के चालक ने अपना नाम राजेश केशरवानी पुत्र रामकृष्ण केशरवानी नि0 ग्राम रानीगंज रोड मोदीनगर शंकरगढ जनपद प्रयागराज बताया, दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम पप्पू पुत्र मुन्ने खां नि0 ग्राम सिमरा थाना वरगढ जनपद चित्रकूट बताया, तीसरे व्यक्ति ने अपना नाम इकालस खाँ पुत्र लल्लू खाँ नि0 ग्राम सिमरा थाना बरगढ जनपद चित्रकूट बताया,चौथे व्यक्ति ने अपना नाम बल्ले उर्फ याशिद खाँ पुत्र लल्लू खाँ नि0 ग्राम सिमरा थाना वरगढ जनपद चित्रकूट बताया जिसकी जामा तलाशी ली गयी तो एक अदद देशी तमंचा 315 वोर बरामद हुआ जिसकी नाल को खोलकर देखा गया तो एक अदद जिंदा कारतूस नाल में फंसा हुआ है व 01 अदद जिंदा कारतूस वरामद हुआ। बरामद टवेरा कार नं0 UP 70 AZ 5100 को खोलकर देखा तो टवेरा कार के अन्दर 12 अदद भेड़े बीच वाली सीट व डिग्गी में पड़ी हुयी बरामद हुयी। बरामद भेड़ो के बारे में पकडे गये चारों व्यक्तियों से पूँछा तो बताया कि साहब यह 12 भेड़े हम चारो ने मिलकर दिनांक 25/09/025 की रात्रि में पतौडा मंडी क्रासिंग के पास से चोरी की थी जिन्हे आज हम दिन में बेचने का प्रयास किये लेकिन बेच नही सके। पकडे गये चारों व्यक्तियों से कड़ाई से पूँछताछ की गयी तो बताया कि हम चारों लोग मिलकर रात्रि में जगह जगह से भेड़ चोरी कर जन्नत पुत्र अर्दन नि0ग्राम हरदी कला थाना बरगढ जनपद चित्रकूट को बेच देते है। दिनांक 16/08/25 को ग्राम वुधवल थाना रैपुरा से घर के बाहर लोहे के पोल से बंधी पाँच बकरिया थी जिसके 01 बकरा,01 बकरी चोरी करके इसी गाडी में डालकर ले गये थे और दोनो बकरा,बकरी जन्नत उर्फ अर्दन नि0 हरदीकला थाना बरगढ को बेच दिये थे और पैसे हम लोगो ने आपस में बाँट लिये जो खर्च हो गये, जिसके सम्बन्ध में थाना रैपुरा में मु0अ0सं0 62/025 धारा 303(2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत है। साहब इसी तरह हम चारो लोगों ने मिलकर दिनांक 21.09.025 की रात्रि में मानिकपुर क्षेत्र में खेतो में भेड़ो के समूह से करीब 10 भेड़ चोरी करके इसी गाडी में डालकर ले गये थे उन्हे भी जन्नत पुत्र अर्दन नि0 हरदी कला थाना बरगढ को बेच दिया था जिसके सम्बन्ध में थाना मानिकपुर में मु0अ0सं0 173/025 धारा 303(2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत है। बरामद टवेरा कार के चालक राजेश उपरोक्त से गाडी के कागजात दिखाने को कहा तो नही दिखा सका। बरामद गाडी को मौके पर धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया। बरामद भेड़ो की शिनाख्त के सम्बन्ध में द्वारा दूरभाष सम्पर्क कर मौके पर बुलाया गया वादी मुकदमा दयाशंकर पुत्र बाबूलाल निवासी सिंहपुर परसेटा थाना बिसण्डा जनपद बांदा अपने भाई रविशंकर व तीसरा व्यक्ति चन्द्रकिशोर पुत्र सहदेव पाल नि0 उपरोक्त के साथ मौके पर उपस्थित आए सभी ने भेड़ों की पहचान कर शिनाख्त की और बताया कि कल की रात में साहब जो हमारी 12 भेड़ चोरी हुयी थी वह यही भेड़े है,12 भेड़ो को उनके स्वामी को सुपुर्द किया गया। थाना भरतकूप में पंजीकृत मु0अ0सं0 164/2025 में माल बरामदगी के सम्बन्ध में धारा 317(2) बीएनएस व अभियुक्त बल्ले उर्फ याशिद खाँ उपरोक्त के विरुद्ध अवैध तमंचा कारतूस की बरामदगी के सम्बन्ध में धारा 3/25 की बढोत्तरी की गयी। गिरफ्तारी करने वाली टीम का नाम- 1. प्रभारी निरीक्षक भरतकूप मनोज कुमार