भदोही मे फर्जी अभियोग मे फंसाने के एक महिला समेत तीन गिरफ्तार

भदोही मे फर्जी अभियोग मे फंसाने के एक महिला समेत तीन गिरफ्तार

निष्पक्ष जन अवलोकन।

अनिल तिवारी।

भदोही जिले मे पुलिस को बड़ी सफलता मिली हैँ जहां पर एक हनी ट्रैप मामला प्रकाश मे आया हैँ, इस मामले मे फर्जी गैंगरेप की साजिश मे फ़साने का खुलासा हुआ, जहां पर पुलिस ने एक महिला समेत तीन को गिरफ्तार किया हैँ और एक वांछित की गिरफ्तारी पर के लिए पुलिस प्रयस कर रही है। इस मामले मे पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गोपीगंज निवासी अशोक शुक्ला और उनके छोटे भाई वीरेंद्र शुक्ला मे संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था, जिसका बदला लेने के लिए बड़े भाई ने साजिश करके अपने छोटे भाई और उनके साथी वकील पर गैंग रेप का साजिश रची। पुलिस ने जांच मे खुलासा किया तो पता चला कि अशोक शुक्ला और उसके बेटे कैलाश शुक्ला ऐसे ही लोगों को हनी ट्रैप मे फसकर कर अवैध कार्य करते हैँ और इसमें कोई महिला भी रहती हैँ।