बिजली बिल राहत योजना में शत प्रतिशत ब्याज के साथ ही मूलधन राशि में भी 25 प्रतिशत की मिलेगी छूट :डीएम
निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद में जिलाधिकारी सत्य प्रकाश ने जनप के सभी सम्मान्नीय विद्युत उपभोक्ताओं को सूचित किया। है कि शासन द्वारा वर्तमान में ”बिजली बिल राहत योजना“ लागू की गयी है, जिसके तहत 2 किलो वाट भार तक के घरेलू एवं एक किलो वाट भार के कामर्शियल ऐसे उपभोक्ता जिनके द्वारा 31 मार्च, 2025 के बाद से अब तक एक बार भी भुगतान नहीं किया गया है। लाॅग पेड उपभोक्ता) एवं ऐसे उपभोक्ता जिनके द्वारा 21 मार्च, 2025 के बाद कभी भी भुगतान किया गया हो। नेवरपेड उपभोक्ता) इस योजना के तहत ब्याज में शत्-प्रतिशत की छूट के साथ ही मूलधन राशि में 25 प्रतिशत तक की छूट प्राप्त कर सकते हैं । उन्होंने बताया कि उक्त योजना के अन्तर्गत जनपद ललितपुर के अन्तर्गत 68000 उपभोक्ता पात्र हैं जिन पर कुल रूपया 124.00 करोड़ बकाया है। उपरोक्त पात्र उपभोक्ताओं में से 3283 नग लाॅग अनपेड एवं 641 नेवरपेड उपभोक्ताओं कुल 3929 नग विद्युत उपभोक्ताओं के द्वारा योजना में पंजीकरण कराते हुए रूपया 1.80 करोड की धनराशि विद्युत विभाग में जमा करायी गयी है। उक्त के अतिरिक्त अभी काफी संख्या में उपभोक्ता उक्त योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु शेष हैं । अतः ऐसे सभी उपभोक्ताओं जिनके द्वारा अब तक इस महत्वपूर्ण एवं लाभकारी योजना का लाभ प्राप्त नहीं किया गया है, वे शीघ्रातिशीघ्र बिजली बिल राहत योजना में अपना-अपना पंजीकरण करते हुए उपरोक्त लाभकारी योजना का लाभ उठावें । जिससे विद्युत संयोजन विच्छेदन एवं आर,सी, वसूली जैसी अप्रिय कार्यवाहियों से बचा जा सके ।