बिजली बिल राहत योजना महाकैंप 27 दिसंबर को मडावरा में लगेगा शिविर

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद में दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के निर्देशानुसार, विद्युत वितरण उपखंड मडावरा कार्यालय द्वारा क्षेत्र के उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान और बकाया बिल वसूली के लिए एक महाकैंप का आयोजन किया जा रहा है। 33/11 केवी उपकेंद्र मडावरा के कस्बा मडावरा। शनिवार, 27 दिसंबर को होगा इस शिविर का मुख्य फोकस वर्तमान में चल रही बिजली बिल राहत योजना 2025-26 के तहत अधिक से अधिक उपभोक्ताओं का पंजीकरण कर उनके बिजली बिलों का भुगतान सुनिश्चित कराना है। इसके अतिरिक्त, विद्युत अधिनियम की धारा-135 में दर्ज प्राथमिकियों एफआईआर के राजस्व निर्धारण को भी प्राथमिकता से निपटाया जाएगा। अधिकारियों के निर्देश उपखंड अधिकारी, विनोद कुमार ने सभी संबंधित संविदा लाइनमैनों और मीटर रीडरों को निर्देश दिए हैं कि वे ससमय उपस्थित होकर घर-घर जाकर बकायेदार उपभोक्ताओं से बिल जमा कराने सुनिश्चित करें।