प्रभारी परिवहन शाखा राम सिंह पदोन्नति पाकर बने उपनिरीक्षक एमटी

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह एवं अपर पुलिस अधीक्षक सत्यपाल सिंह द्वारा क्षेत्राधिकारी प्रज्ञान अजेय कुमार शर्मा की उपस्थिति में एचसी एमटी से उपनिरीक्षक एमटी पद पर पदोन्नति पाने वाले राम सिंह के कन्धों पर स्टार लगाकर अलंकृत किया गया । इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रोन्नति पाने वाले उपनिरीक्षक एमटी राम सिंह सिंह का मुंह मीठा कराया गया तथा पूर्ण मनोयोग से प्रभारी परिवहन शाखा के रुप में अपने दायित्व को करने हेतु बताते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की गयी । इस दौरान प्रतिसार निरीक्षक राम शीष यादव,वाचक पुलिस अधीक्षक निरीक्षक राजीव कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक मीडिया सेल निशिकान्त राय, प्रभारी निरीक्षक महिला सेल जय प्रकाश उपाध्याय, प्रभारी निरीक्षक आईजीआरएस नागेन्द्र कुमार नागर, पीआरओ प्रवीण कुमार सिंह व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।