पहलवानों ने दमखम दिखाकर प्रतिद्वंद्वी को आसमान दिखाया
निष्पक्ष जन अवलोकन जितिन रावत ।। सूरतगंज (बाराबंकी)। क्षेत्र के छावनी मजरे बैरानामऊ मंझारी गांव में कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर सुमली नदी तट पर आयोजित एक दिवसीय घघरन मेला बुधवार को उत्साह और उमंग के माहौल में संपन्न हुआ। मेले का मुख्य आकर्षण रहा परंपरागत दंगल, जिसमें दूर-दराज़ से आए नामी पहलवानों ने अपने दांव-पेंचों से दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ रामनगर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा नेता व समाज सेवी गौरी कांत दीक्षित ने फीता काटकर किया। इसके बाद अखाड़े में जब पहलवान उतरे तो दर्शक दीर्घा तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठी। पहली कुश्ती सीतापुर के अभिषेक और छावनी के रोहित के बीच हुई, जिसमें अभिषेक ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रोहित को पटखनी देकर जीत अपने नाम की। इसके बाद हुए रोमांचक मुकाबलों में मेरठ के विनोद कुमार ने गाजीपुर के राम कुमार को हराया। वहीं लखनऊ कैंट कमांडो सदर ने कानपुर के पंकज को पटकनी देकर विजय हासिल की। इसी क्रम में मधवापुर के विवेक यादव ने मल्लापुर के अश्विनी कुमार को मात देकर दर्शकों से खूब वाहवाही लूटी। दंगल में बाल पहलवानों ने भी अपने कौशल और उत्साह से सबका ध्यान आकर्षित किया। युवा वर्ग में उनके जोश और फुर्ती को देख दर्शक झूम उठे। कार्यक्रम स्थल पर भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि शेर बहादुर चौहान, प्रधान चंद्र सिहाली, राम विलास, अमन सिंह, आशुतोष सिंह, मुरारी चौहान समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। मेले में स्थानीय दुकानों, झूलों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने भी लोगों का भरपूर मनोरंजन किया।