नाराहट पुलिस द्वारा अपहरण के प्रयास के प्रकरण में वांछित 25000 रुपये की धनराशि के इनामियां एक अपराधी गिरफ्तार
निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद में अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस महानिरीक्षक, झांसी परिक्षेत्र, झांसी के निर्देश के क्रम में पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह एवं क्षेत्राधिकारी पाली सुनील कुमार के निकट पर्यवेक्षण में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना नाराहट पुलिस द्वारा थाना नाराहट पर पंजीकृत मु0अ0सं0 146/25 धारा 140(3)/351(3) BNS में 25,000 रुपये के इनामिया 01 नफर वांछित अभियुक्त- कल्लू पुत्र बाबूलाल आदिवासी उम्र करीब 25 वर्ष निवासी मुहल्ला नाले की बस्ती पृथ्वीपुर थाना पृथ्वीपुर जिला निवाडी मध्य प्रदेश को नियमानुसार गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जा रहा है । घटना का संक्षिप्त विवरण- वादी मुकदमा के साथ अज्ञात अभियुक्तगण द्वारा उसके अपहरण का प्रयास करने व कट्टा दिखाकर जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में वादी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना नाराहट पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित की गई थी । थाना नाराहट पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुँचकर, सूक्ष्मता से घटनास्थल का निरीक्षण किया गया था । घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे देखकर, संदिग्धों की पहचान हेतु प्रयास किये जा रहे थे । घटना की गंभीरता व संवेदनशीलता को देखते हुएजनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीकारियों द्वारा घटनास्थल का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया गया था तथा श्रीमान् पुलिस अधीक्षक ललितपुर द्वारा घटना के शीघ्र अनावरण हेतु 04 पुलिस टीम लगायी गई थी, जिसमें अलग-अलग थानों/चौकियों /सर्विलांस /स्वाट पुलिस टीम द्वारा जनपद ललितपुर, टीकमगढ़, सागर, छतरपुर, ओरछा/निवाड़ी व जनपद झांसी के 300 कि0मी0 के दायरे में लगभग 500 सीसीटीवी कैमरों की मदद ली गयी, जिसमें संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान करायी गयी थी । सीसीटीवी कैमरों/सर्विलांस व अन्य धऱातलीय सूचना की मदद से 03 अभियुक्तगण- अजय, राज व मोनू उपरोक्त को पूर्व में पुलिस मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार किया गया था ।