नवजात की इलाज के दौरान मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

नवजात की इलाज के दौरान मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

निष्पक्ष जन अवलोकन

धीरेन्द्र कुमार

रायबरेली। शहर के नेहरू नगर स्थित सुदर्शन हॉस्पिटल में नवजात बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने डॉक्टर और स्टाफ नर्स पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है।

महाराजगंज थाने के दलजीत सिंह का पुरवा निवासी सुनीता ने बताया कि बीते गुरुवार रात लगभग 8:30 बजे उसने अपने नवजात को सुदर्शन हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई।

परिजनों का आरोप है कि हॉस्पिटल में मौजूद डॉक्टर और नर्सों की लापरवाही के चलते यह घटना हुई। जानकारी के अनुसार, अमेठी जनपद के जामों सीएचसी में तैनात डॉ. योगेंद्र सिंह रायबरेली के सुदर्शन हॉस्पिटल में निजी प्रैक्टिस भी करते हैं।

घटना से परिजनों में गुस्सा है और उन्होंने कार्रवाई की मांग की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासनिक स्तर पर जांच की संभावना जताई जा रही है।