दबंग वीरेंद्र कुमार से पीड़ित ग्रामीण ने, वीडियो वा उप जिलाधिकारी की चौखट पर लगाया न्याय की गुहार
निष्पक्ष जन अवलोकन
दिव्यांश प्रताप सिंह
फतेहपुर थाना सुल्तानपुर घोष के ग्राम सभा बघौली के पोखरी गांव में सरकारी रास्ता बंद होने के कारण रास्ते से पानी की निकासी नहीं हो पा रही है, जिसके चलते गली में जलभराव हो गया है। ग्रामीणों को संक्रमण फैलने का खतरा सता रहा है।पोखरी गांव के दबंग वीरेंद्र कुमार निर्मल/सुंदरलाल निर्मल ने 10 फीट का चौड़ा इण्टर लॉकिंग रास्ते में मेढ़ बांध कर रास्ता बंद कर दिया, जिससे गांव का गंदा पानी अब सड़कों पर भर गया है। साथ ही बारिश का भी पानी गली में एकत्रित हो जाता है। ग्रामीणों को गंदे पानी से होकर निकलना पड़ रहा है। उनको गांव में संक्रमण फैलने का खतरा सता रहा है। ग्राम प्रधान सेक्रेटरी पंचायत मित्र एवं ग्राम सभा के सम्मानितव्यक्तियों की बात नहीं मान रहे इस मामले को लेकर कई बार पंचायत गांव में आयोजित की गई लेकिन दबंग किसी भी प्रकार से मानने के लिए तैयार नहीं है पीढ़ित ग्रामीण अमित कुमार पाल/सुक्कू पाल ने उप जिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी से नाली बनवाए जाने को लेकर ज्ञापन दिया है मांग की है। जिससे सड़क पर जमा पानी निकल सके। बाधित रास्ता खोला जाए