थाना राजापुर पुलिस टीम ने सोलर प्लांट से कॉपर वायर चोरी करने वाले 05 आरोपी अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।

थाना राजापुर पुलिस टीम ने सोलर प्लांट से कॉपर वायर चोरी करने वाले 05 आरोपी अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।
थाना राजापुर पुलिस टीम ने सोलर प्लांट से कॉपर वायर चोरी करने वाले 05 आरोपी अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट।पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सत्यपाल सिंह व क्षेत्राधिकारी राजापुर राज कमल के पर्यवेक्षण में थाना राजापुर पुलिस टीम ने सोलर प्लांट से कॉपर वायर चोरी करने वाले 05 आरोपी अभियुक्तों को चोरी के 02 बोरो में अलग अलग सोलर कॉपर वायर, 01 अदद वायर/मैटल कटर,01अदद करण्ट चैक करने वाला मीटर, 03 अदद बिजली मीटर,01 अदद कटर लोहे, 01 अदद आरी,01 अदद रिंच व घटना में प्रयुक्त महिन्द्रा पिकअप व मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तो का नाम पता का विवरण- 1.कमलचन्द्र वर्मा उर्फ अंगूरे पुत्र फूलचन्द्र वर्मा निवासी खपटिहा थाना खीरी जनपद प्रयागराज। 2.मो0 हुसैन उर्फ विष्णु पुत्र मुनब्बर अली निवासी मिश्रापुर NTPC थाना शंकरगढ जनपद प्रयागराज। 3.धर्मेन्द्र आदिवासी पुत्र कन्हैयालाल आदिवासी निवासी टौंगा पोसेला थाना खीरी जनपद प्रयागराज। 4.विनोद कुमार मौर्य उर्फ मंगा पुत्र रामलाल निवासी ग्राम डिहार थाना खीरी जनपद प्रयागराज। 5.कुंज बिहारी साहू पुत्र स्व0 कृष्ण चन्द्र साहू निवासी खपटिहा थाना खीरी जनपद प्रयागराज हाल निवासी मार्केट चौकी व कस्बा नारीबारी थाना शंकरगढ जनपद प्रयागराज। अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास का विवरण- अभियुक्त कमलचन्द्र वर्मा उर्फ अंगूरे उपरोक्त- 1.मु0अ0सं0 214/22 धारा 380,411,457 भादवि0 थाना शंकरगढ़ प्रयागराज। अभियुक्त विनोद कुमार मौर्य उर्फ मंगा 1.मु0अ0सं0 26/25 धारा 115(2),351(2),352 बीएनएस थाना खीरी प्रयागराज। अभियुक्त कुंज बिहारी उपरोक्त 1.मु0अ0सं0 242/2009 थाना खीरी प्रयागराज। 2.मु0अ0सं0 200/2024 धारा 303(2),317(2) बीएनएस थाना खीरी प्रयागराज। बरामदगी- 1. 02 बोरो में चोरी के सोलर कॉपर वायर 2. 01 अदद वायर/मैटल कटर 3. 01अदद करण्ट चैक करने वाला मीटर 4. 03 अदद बिजली मीटर 5. 01 अदद कटर लोहे 6. 01 अदद आरी 7. 01 अदद रिंच 8. घटना में प्रयुक्त 01 अदद महिन्द्रा पिकअप व 01 अदद मोटरसाइकिल गिरफ्तारी का स्थान/दिनाँक- छीबो नहर पुलिया सडक के किनारे/15.12.2025 संक्षिप्त विवरण- दिनाँक 12.12.2025 को वादी दीप सिंह राजपूत पुत्र नैन सिंह राजपूत निवासी रतवाडा थाना डोलरिया जनपद नर्मदापुरम मध्य प्रदेश द्वारा थाना राजापुर पर सूचना दी गयी कि अडानी सोलर एनर्जी चित्रकूट वन लिमिटेड ग्राम छीबो थाना राजापुर में प्लांट हेड वरिष्ठ प्रबन्धक के पद पर वह कार्यरत है, दिनांक 11.12.25 को प्लांट से नहर साइड जो 25 मेगावाट की वहाँ ब्लाक नम्बर एक में वायर कटी है जिसकी सूचना गार्ड 08.30 बजे दी गई कि अज्ञात लोग लगभग 200 मीटर कॉपर तार काट ले गये है। इससे पूर्व भी चोरी की वारदाते प्लांट में हो चुकी है। इस सूचना पर थाना राजापुर मु0अ0सं0 290/2025 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक चित्रकूट द्वारा प्रभारी निरीक्षक राजापुर को घटना का शीघ्र अनावरण कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। दिनाँक 15.12.2025 को थाना राजापुर पुलिस टीम को मुखबिर खास के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि छीबो नहर पुलिया सडक के किनारे कुछ लोग पिकअप व मोटर साइकिल से खडे है जो किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे है तथा बोरे में कुछ संदिग्ध सामान सड़क किनारे से लाद रहे है यदि जल्दी की जाये तो पकडे जा सकते है। पुलिस टीम द्वारा बताये स्थान पर पहुँचकर पिकअप के बाहर खड़े 05 व्यक्तियों को एक बारगी दबिश देकर घेरघार कर पकड लिया। पकडे गये व्यक्तियों से नाम पता पूछते हुये जामा तलाशी ली गयी तो पहले व्यक्ति ने अपना नाम कमलचन्द्र वर्मा उर्फ अंगूरे पुत्र फूलचन्द्र वर्मा निवासी खपटिहा थाना खीरी जनपद प्रयागराज बताया जिसकी जामा तलाशी से 01 अदद करण्ट चैक करने वाला मीटर बरामद हुआ। दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम मो0 हुसैन उर्फ विष्णु पुत्र मुनब्बर अली निवासी मिश्रापुर NTPC थाना शंकरगढ जनपद प्रयागराज बताया जिसकी जामा तलाशी से 01 अदद नीले रंग का मैटर/वायर कटर बरामद हुआ तथा तीसरे व्यक्ति ने अपना नाम धर्मेन्द्र आदिवासी पुत्र कन्हैयालाल आदिवासी निवासी टौंगा पोसेला थाना खीरी जनपद प्रयागराज,चौथे व्यक्ति ने अपना नाम विनोद कुमार मौर्य उर्फ मंगा पुत्र रामलाल निवासी ग्राम डिहार थाना खीरी जनपद प्रयागराज तथा पाँचवे व्यक्ति ने अपना नाम कुंज बिहारी साहू पुत्र स्व0 कृष्ण चन्द्र साहू निवासी खपटिहा थाना खीरी जनपद प्रयागराज हाल निवासी मार्केट चौकी व कस्बा नारीबारी थाना शंकरगढ जनपद प्रयागराज बताया तथा पास खडी महिन्द्रा पिकअप नं0 UP70LT0557 को चैक किया गया तो उसके पीछे डाले में एक सफेद बोरे में एक बण्डल कॉपर वायर जिस पर सोलर केबिल तथा दूसरे जूट के बोरे में एक बण्डल कॉपर वायर सोलर केबिल तथा 01 अदद बडा कटर लोहे का व एक आरी व एक रिंच व तीन अदद बिजली के मीटर GENUS कम्पनी बरामद हुये पकडे गये पाँचो व्यक्तियो से पिकअप से बरामद कापर वायर व तार काटने के उपकरण व बिजली के मीटर के बारें में कड़ाई से पूछा गया तो पाँचो व्यक्तियों ने एक स्वर में बताया कि ग्राम छीबो स्थित सोलर प्लाट से हम सभी लोग कई बार आकर तार काटकर चोरी करते रहे है पिछले दो बार हम लोग मोटर साइकिल से आकर तार काटकर झाडियों में छिपाकर चले गये थे दिनांक 11.12.2025 की रात्रि में भी हम लोगो ने छीबो के पास स्थित सोलर प्लाट से सोलर प्लाट का तार काटा था तथा उसको भी इन्ही झाडियों में छिपा गये थे तथा बिजली के नये मीटर हम लोग अपने पास इसलिए रखते है कि कोई अगर चैकिंग करें तो हम लोगो पर शक न हो और बिजली मिस्त्री कहकर बच जाते थे आज हम लोगो ने पहले से काटे गये सोलर पैनल के तार को पिकअप में लाद लिया था तथा सोलर प्लाट से सोलर पैनल व सोलर तार काटने की योजना बना रहे थे। मुकदमा उपरोक्त में चोरी गये तार बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी की गयी। पकडे गये व्यक्तियों से पिकअप नं0 UP70LT0557 के बारे में पूछा गया तो अभियुक्त कुंजबिहारी ने बताया कि साहब यह पिकअप मेरी है जो मेरी पत्नी के नाम से है तथा पास खडी मो0सा0 HF डीलक्स रंग काला नं0 UP70HR1478 के बारे में पूछा गया तो अभियुक्त मो0 हुसैन उर्फ विष्णु ने बताया कि यह मोटर साइकिल मेरे दोस्त है। पकडे गये व्यक्तियों से पिकअप व मो0सा0 के कागजात तलब किये गये तो कोई भी कागजात उपलब्ध नहीं करा सके कि पिकअप व मो0सा0 को अन्तर्गत धारा 207 MV Act में सीज किया गया। दौराने बरामदगी वादी मुकदमा को फोन वार्तालाप कर माल बरामदगी के सम्बन्ध में बताया तो उनके सिक्योरिटी इंचार्ज विनोद कुमार मौके पर आये। जिन्होने बोरो में रखे तार को देखकर बताया कि यह वही तार है जो सोलर प्लॉट से अलग-अलग दिनांक में चोरी किये गये थे । गिरफ्तार करने वाली टीम का नाम- 1.उ0नि0 शैलेन्द्र कुमार सिंह 2.का0 लवकुश यादव 3.का0 राहुल यादव 4.का0 विमलेश कुमार