थाना बरगढ़ पुलिस टीम ने लूट के वाँछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार
निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट।पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सत्यपाल सिंह एवं क्षेत्राधिकारी मऊ फहद अली के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक बरगढ़ शिवआसरे के मार्गदर्शन में थाना बरगढ़ पुलिस टीम ने लूट के वाँछित अभियुक्त को 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया । गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः- चुन्नीलाल सरोज पुत्र इन्दल निवासी ग्राम ओसा थाना मंझनपुर जनपद कौशाम्बी बरामदगीः- 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर गिरफ्तारी का स्थान,समय,दिनाँक- गोबन ढाबा से मऊ जाने जाने वाली रास्ता,04.30 बजे,दिनाँक 24.10.025 संक्षिप्त विवरणः- उल्लेखनीय है कि दिनाँक 01.08.2025 को वादी विवेक कुमार शुक्ला पुत्र हरीप्रसाद शुक्ला निवासी ग्राम मनका थाना बरगढ़ जनपद चित्रकूट द्वारा सूचना दिया गया कि दिनांक 31.07.2025 को समय लगभग 05.00 बजे शाम अपनी मोटर साइकिल से बरगढ़ बाजार अपने साथी शंकर लाल शुक्ला के साथ जा रहा था कि जैसे ही मनका रोड से डोडिया गांव वाली रोड पर मुड़ा कि पहले से बोलेरो गाड़ी नं0 MP 17 CA 7807 के साथ 3-4 अज्ञात व्यक्तियों सहित एक अज्ञात महिला भी खड़ी थी। जैसे ही मैने पास लेना चाहा कि उक्त लोग दाये की तरफ व महिला बीच रोड पर आकर खड़ी हो गयी तब मैनें अपनी मोटर साइकिल रोक दी, उक्त लोग मेरे पास आये और मेरी गाड़ी की चाभी, जेब में रखा मोबाइल रेडमी 9i व 3,530/- रुपये नगद भी निकालकर भाग गये । तभी साथी शंकर लाल द्वारा बुलेरो गाड़ी की फोटो खीच लिया गया था । इस सूचना पर थाना बरगढ़ में मु0अ0सं0 67/025 धारा 309(4) बीएनएस बनाम 3-4 अज्ञात व्यक्ति व एक महिला अज्ञात पंजीकृत किया गया । जिसमें 01 आरोपी को दिनाँक 30.08.025 को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। आज दिनाँक 24.10.025 को विवेचना से प्रकाश में आए अभियुक्त चुन्नीलाल सरोज पुत्र इन्दल निवासी ग्राम ओसा थाना मंझनपुर जनपद कौशाम्बी को मुखबिर की सूचना पर गोबन ढाबा से मऊ जाने जाने वाली रास्ता से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की जामातलाशी से 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 01 अदद कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम- 1.उ0नि0 अमरेश तिवारी 2.उ0नि0 देवेन्द्र कुमार शुक्ला 3.आरक्षी सुलभ पटेल