-तीन दिवसीय मंडलीय खेलकूद समारोह का शिक्षक विधायक ने किया समापन
निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट। चित्रकूट धाम मंडल के माध्यमिक विद्यालयों की तीन दिवसीय 26वीं मंडलीय खेलकूद प्रतियोगिताएं चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी में प्रबंध समिति के अध्यक्ष पूर्व सांसद भैंरों प्रसाद मिश्र की अध्यक्षता में संपन्न हो गईं। शिक्षक विधायक डॉ बाबूलाल तिवारी ने पुरस्कार बांटकर मंडलीय रैली का समापन किया। इस अवसर पर एनसीसी के कैडेट्स ने उन्हें मार्च पास्ट की सलामी दी उन्होंने ऑल ओवर चैंपियन शिप की ढाल सर्वाधिक अंक प्राप्त कर प्रतियोगिता में चैंपियन रहे चित्रकूट जनपद को प्रदान की गई ,दूसरे नंबर की शील्ड बांदा को मिली ,तीसरे नंबर की शील्ड महोबा को मिली, सबसे फिसड्डी हमीरपुर जिला रहा। जिला विद्यालय निरीक्षक रविशंकर ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया।सभी प्रधानाचार्यो व्यायाम शिक्षकों, खिलाड़ियों को निर्विवाद प्रतियोगिताएं आयोजित होने पर बधाई दी। सहसंयोजक प्रधानाचार्य डॉक्टर रणवीर सिंह चौहान ने मुख्य अतिथि वह पूर्व सांसद मिश्र को अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी के छात्रों ने अभी रावण मरा नहीं शीर्षक से लघु नाटिका प्रस्तुत कर भ्रष्टाचार अनाचार अत्याचार नशाखोरी के विरुद्ध शंखनाद करने का संदेश दिया। मुख्य अतिथि शिक्षक विधायक बाबूलाल तिवारी ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेलों का बहुत महत्व है ।विद्यार्थियों के जीवन में जितना शिक्षा का महत्व है उससे कहीं ज्यादा खेलकूद का महत्व है, खेल के क्षेत्र में भी युवा अपना कैरियर संवारने का काम कर सकते हैं। सरकार भी खेलों को बढ़ावा दे रही है पूर्व सांसद भैंरों प्रसाद मिश्र ने कहा मोदी और योगी की सरकार में खेलों को बढ़ावा दिया जा रहा है, खेलो इंडिया के तहत तमाम सुविधाएं स्टेडियम में व विद्यालयों में उपलब्ध कराकर खेल के क्षेत्र में छात्र-छात्राओं को आगे बढ़ने के लिए अवसर दिया जा रहा है ।उन्होंने रैली के सफल आयोजन के लिए प्रधानाचार्य सहित सभी शिक्षकों को बधाई दी। ऋषि कुमार शुक्ला ने तीन दिवसीय रैली की आख्या पढ़ी ।क्रीड़ा प्रभारी अवधेश कुमार सिंह वी प्रतियोगिताओं का संचालन कर रहे राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता मैयादीन पटेल व हनुमान प्रसाद शुक्ल द्वारा संयुक्त रूप से तैयार की गई आख्या के अनुसार चित्रकूट जिले को 639 अंक मिले बांदा जिले को 337 महोबा जिले को 103 और हमीरपुर जिले को मात्र 54 अंक प्राप्त हुए। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक विजय कुमार पांडेय द्वारा किया गया। समापन समारोह में प्रधानाचार्य रुद्र नारायण पांडेय, डॉक्टर सियाराम द्विवेदी जगमोहन सिंह कमला साहू कल्पना राजपूत जेपी मिश्रा दिनेश मिश्रा रजनीश मिश्रा छोटेलाल सिंह संजय यादव शिक्षक विधायक प्रतिनिधि विवेक श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे। प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन में क्रीड़ा प्रभारी डॉक्टर रमेश सिंह चंदेल श्रीकेशन, भरत सिंह तोमर श्यामसुंदर यादव, राम सुमुख सिंह जय सिंह विनोद सिंह मुख्य अनुशासन अधिकारी फूलचंद चंद्रवंशी, अभिलेख में ऋषि कुमार शुक्ला सतीश रैकवार वीरेंद्र गर्ग अजय शर्मा,वीरेंद्र शुक्ला विवेक तिवारी ज्ञानेंद्र चौधरी व सांस्कृतिक साहित्यिक प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन में हनुमान प्रसाद डॉक्टर आलोक शुक्ला, तीर्थ कुशवाहा, रामगोपाल दुबे चंद्रशेखर सिंह,रामेश्वर प्रजापति,गौरीश धीरेंद्र कुमार, रंजना सिंह लक्ष्मी देवी, सरोज देवी, भोजन व्यवस्था में बाबूलाल अहिरवार जयशंकर प्रसाद ओझा सुनील शुक्ला रामबचन सिंह आदि का सराहनीय योगदान रहा। सभी शिक्षकों सहयोगियों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। ,