तहसील बार एसोसिएशन चुनाव का बिगुल फूंकाः 14 नवंबर को मतदाता करेंगे नए नेतृत्व का चयन
निष्पक्ष जन अवलोकन। रामेश्वर विश्वकर्मा रुद्रपुरी। रुद्रपुर (देवरिया)। तहसील बार एसोसिएशन, रुद्रपुर में चुनावी माहौल गरमा गया है। एल्डर्स कमेटी ने आगामी 14 नवंबर को बार एसोसिएशन का चुनाव कराने की औपचारिक घोषणा कर दी है। इस चुनाव में अध्यक्ष, महामंत्री, दो उपाध्यक्ष, कनिष्ठ मंत्री, कोषाध्यक्ष और मीडिया प्रभारी पदों के लिए मतदान होगा। एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन वरिष्ठ अधिवक्ता ओमप्रकाश मणि त्रिपाठी ने बताया कि इस बार का चुनाव दिसंबर की बजाय नवंबर में आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश बार काउंसिल का चुनाव जनवरी में प्रस्तावित है, जिसके चलते 15 नवंबर से आचार संहिता लागू हो जाएगी। ऐसे में स्थानीय बार एसोसिएशनों के चुनाव फरवरी से पहले संभव नहीं होंगे। इस कारण समिति ने सर्वसम्मति से नवंबर में ही चुनाव कराने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि समिति के सदस्य परशुराम मिश्रा, बी.एन. सिंह, विजय सिंह व नागेंद्र राव की आम सहमति के बाद चुनाव कार्यक्रम तय किया गया है। चुनाव कार्यक्रम के अनुसार मतदाता सूची का प्रकाशन 3 नवंबर को, आपत्तियों का निस्तारण व अंतिम सूची का प्रकाशन 4 नवंबर को, नामांकन 7 से 10 नवंबर के बीच, नामांकन पत्रों की जांच 10 नवंबर को और नामांकन वापसी (आवश्यक हुआ तो) 11 नवंबर को होगी। मतदान की तिथि 14 नवंबर निर्धारित की गई है।