डोली यात्रा में झलकी प्रभु जगन्नाथ की भक्ति, पुष्प वर्षा से श्रद्धालुओं का स्वागत
डोली यात्रा में झलकी प्रभु जगन्नाथ की भक्ति
– पुष्प वर्षा से हुआ श्रद्धालुओं का स्वागत
निष्पक्ष जन अवलोकन
दिव्यांश प्रताप सिंह
फतेहपुर । बिंदकी नगर के बैलाही बाजार से रविवार को प्रभु जगन्नाथ की भव्य डोली यात्रा निकाली गई, जिसमें भक्ति और उल्लास का अद्भुत संगम देखने को मिला। यात्रा का आयोजन श्री गोपाल जी मंडल परिवार, श्री ओमर वैश्य क्षेत्रीय समिति, श्री ओमर वैश्य महिला मंडल एवं श्री ओमर वैश्य युवजन संघ के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। डोली यात्रा हनुमान मंदिर बैलाही बाजार से प्रारंभ होकर गांधी चौराहा, बजाजा गली, किराना गली, घियाई गली, फाटक बाजार, खजुहा चौराहा व ललौली चौराहा होते हुए राम वाटिका गेस्ट हाउस के पास विश्राम पर पहुंची। सुसज्जित पालकी में भगवान जगन्नाथ, बलभद्र व सुभद्रा की प्रतिमाएं विराजमान रहीं। जगह-जगह श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर पूजा-अर्चना की। यात्रा में शामिल युवा ढोल-नगाड़ों की थाप पर थिरकते नजर आए, वहीं भजनों और झांकियों ने माहौल को भक्तिमय बना दिया। श्रद्धालुओं के लिए जलपान की भी व्यवस्था की गई थी। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात रहा। यात्रा में अध्यक्ष संजय ओमर, महामंत्री लक्ष्मीचंद्र मोना ओमर सहित हजारों श्रद्धालु मौजूद रहे।