ठगी में इस्तमाल सिम बेचने वाला जियो एजेंट गिरफ्तार

ठगी में इस्तमाल सिम बेचने वाला जियो एजेंट गिरफ्तार

ठगी में इस्तेमाल सिम बेचने वाला जियो एजेंट गिरफ्तार

 फर्जी एटीएस चीफ बनकर की गई थी 41 लाख की ठगी 

निष्पक्ष जन अवलोकन 

दिव्यांश प्रताप सिंह 

फतेहपुर । साइबर क्राइम पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए फर्जी एटीएस चीफ बनकर की गई 41.10 लाख रुपये की साइबर ठगी में प्रयुक्त सिम कार्डों की आपूर्ति करने वाले जियो सिम एजेंट को गिरफ्तार किया है। आरोपी गरीब व अशिक्षित ग्राहकों के नाम पर कूटरचित तरीके से अतिरिक्त सिम जारी कर उन्हें साइबर अपराधियों को बेचता था।पुलिस के अनुसार थाना हुसैनगंज क्षेत्र के एक सेवानिवृत्त रेलकर्मी को फर्जी एटीएस चीफ बनकर मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज होने और गिरफ्तारी का भय दिखाया गया था। आरोपियों ने 4 से 24 नवंबर 2025 के बीच अलग-अलग खातों में 41 लाख 10 हजार रुपये जमा करवा लिए थे। विवेचना के दौरान इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के आधार पर साइबर अपराध में प्रयुक्त सिम की कड़ी जियो सिम एजेंट राहुल कुमार तक पहुंची। साइबर क्राइम थाना की टीम ने 13 दिसंबर को मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र से राहुल कुमार (26) को गिरफ्तार किया। उसके पास से 106 जियो और एक एयरटेल सिम कार्ड, दो एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद किए गए। पूछताछ में खुलासा हुआ कि वह मोबाइल कंपनियों की एजेंट आईडी के सहारे सिम पोर्टिंग के नाम पर अतिरिक्त सिम जारी कर लेता था और उन्हें आर्थिक लाभ के लिए अपराधियों को बेच देता था। पुलिस का कहना है कि आरोपी से जुड़े अन्य सिमों की जानकारी संबंधित कंपनियों से जुटाई जा रही है। आरोपी को न्यायालय भेज दिया गया है।