जेई विद्युत सुल्तानपुर घोष ने लगाया समाधान का कैंप

जेई विद्युत सुल्तानपुर घोष ने लगाया समाधान कैंप

निष्पक्ष जन अवलोकन 

दिव्यांश प्रताप सिंह 

ऐरायां। हमारे संवाददाता के अनुसार प्रदेश सरकार द्वारा संचालित एकमुश्त समाधान योजना 2025 के अंतर्गत सुल्तानपुर घोष 33/11 केवी उपकेंद्र अन्तर्गत शोहदमऊ, जगजीवनपुर, सेमौरी गांवों में समाधान कैंप आयोजित किया गया। कैंप उपखंड अधिकारी तृतीय पीयूष कुमार सोनकर के निर्देश पर आयोजित किया गया जिसमें बिजली देयकों के समाधान एवं बकाया जमा कराने के लिए ग्रामीणों की मौजूदगी रही। इस दौरान लगभग 40 उपभोक्ताओं ने ओटीएस योजना के तहत पंजीकरण कराया जिससे बिजली विभाग को बड़ी राहत मिली। इस दौरान बताया गया कि एकमुश्त समाधान योजना के तहत उपभोक्ताओं को ब्याज एवं अधिभार में राहत देते हुए बकाया जमा कराने की सुविधा दी जा रही है जिससे उपभोक्ता आसानी से अपने बिलों का निस्तारण करा सकें। कैंप के दौरान मौके पर अवर अभियंता पीयूष कुमार सोनकर, गोपनाथ, लाईनमैन मनोज कुमार विश्वकर्मा, हलीम अहमद, राम नारायण साहू, बचोले, ओम प्रकाश, रवि सिंह आदि मौजूद रहे।