जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता मे कलेक्ट्रेट सभागार मे किसान दिवस का आयोजन किया गया।

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट।जिसमे किसान यूनियन एवं कृषको द्वारा अन्ना प्रथा, विद्युत की समस्या, सिंचाई एवं उर्वरक की समस्या पर चर्चा हुई, बैठक में जिलाधिकारी ने कहा रबी की बुवाई हेतु प्रयाप्त मात्रा मे उर्वरक की उपलब्धता समय पर कृषको को कराया जाय । जिलाधिकारी ने कृषको को अवगत कराया की लगभग 3-4 गौशालाओं को छोडकर शेष सभी गौशालाओ मे गौवंश को संरक्षित कर लिया गया है एवं शेष गौवंशों को संरक्षित करने के लिए मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया । जिला अधिकारी ने उर्वरक के संबंध में कहा कि समस्त समितियों मे उर्वरक समय से डी0ए0पी0 एवं यूरिया भेजी जा रही है तथा कृषको को उर्वरक के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा । चिल्लीमल नहर की समस्या किसानो द्वारा उठाई गयी जिसके लिए सहायक अभियन्ता लघुड़ाल नहर, कर्वी एवं उप खण्ड अधिकारी, राजापुर को निर्देश दिया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी महोदया, उप कृषि निदेशक राज कुमार, जिला कृषि अधिकारी आर0पी0 शुक्ला, एस0ओ0सी0 मनोहर लाल वर्धन, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 एस0 के0 पाण्डेय, भा0कि0यू0 के राम सिंह राही एवं शैलेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे ।