जिलाधिकारी ने प्रदेश स्तर पर आयोजित होने वाली जीबीसी 5.0 के लिए जनपद से 6 हजार करोड़ के लक्ष्य प्राप्ति हेतु अधिकारियों के साथ की बैठक

लक्ष्य से अधिक निवेश की प्राप्ति के लिए अलग-अलग सेक्टरों के निर्धारित किये लक्ष्य

जिलाधिकारी ने प्रदेश स्तर पर आयोजित होने वाली जीबीसी 5.0 के लिए जनपद से 6 हजार करोड़ के लक्ष्य प्राप्ति हेतु अधिकारियों के साथ की बैठक

निवेशकों के लाईसेंस व अनापत्ति प्रमाण पत्र जैसी समस्याओं को त्वरित गति से निस्तारित कराने के दिये निर्देश ------------------------------------------------- निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद में जिलाधिकारी सत्य प्रकाश ने सोमवार को कलैक्ट्रेट सभागार में ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी 5.0 के लिए जिले के विभिन्न लाईन विभागों के साथ बैठक कर जनपद के निर्धारित लक्ष्य 6 हजार करोड़ से भी अधिक की प्राप्ति हेतु अलग-अलग सेक्टरों के लिए लक्ष्य निर्धारित किए। जिलाधिकारी ने दिये गए लक्ष्य से अधिक की निवेश प्राप्ति के लिए सम्बंधित जिला स्तरीय अधिकारियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में बुनियादी ढांचे के विकास, औद्योगिक निवेश में निरंतर आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा प्रदेश में औद्योगिक निवेश को प्रोत्साहित करने के अनेक प्रयास किये जा रहे हैं और इसमें विशेषतर बुन्देलखण्ड क्षेत्र को औद्योगिक हब बनाने की सरकार की योजना के लिए बल्क ड्रग फार्मा पार्क को विकसित किया जा रहा है, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मुहैया होंगे। इन सब को ध्यान में रखते हुए अधिकारी अपने विभागों के अंतर्गत योजनाओं में निवेश करने वाले उद्यमियों को हर सम्भव सहायता प्रदान करते हुए उनका स्टार्टअप प्रारंभ करायें। बैठक के दौरान उन्होंने पर्यटन विभाग, चिकित्सा एवं शिक्षा, खनिज, उद्यान, वन, ऊर्जा, दुग्ध विकास, पशुपालन, खाद्य एवं रसद, कृषि, विनियमित क्षेत्र, परिवहन आदि विभागों में आने वाले निवेशकों की एक-एक कर समीक्षा करते हुए सभी विभागों के लक्ष्यों को निर्धारित करते हुए निर्देश दिये कि वह अपने निवेशकों से सीधा सम्पर्क कर उनकी औद्योगिक इकाईयां स्थापित करायें। उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसी भी निवेशक को कोई भी परेशानी नहीं होनी चाहिए। उनके लाईसेंस, अनापत्ति प्रमाण पत्र आदि सम्बंधी कार्य त्वरित गति से पूरा करायें। उन्होंने उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिये कि वह स्वास्थ्य, उद्यान व परिवहन विभाग में अपने तकनीकी सहायक को भेजकर उनके निवेशकों का पंजीयन कराना सुनिश्चित करें। अंत में उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र अतहर जमाल ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बैठक समाप्त की। इस अवसर पर पर्यटन विभाग, चिकित्सा एवं शिक्षा, खनिज, उद्यान, वन, ऊर्जा, दुग्ध विकास, पशुपालन, खाद्य एवं रसद, कृषि, विनियमित क्षेत्र, परिवहन आदि विभागों के अधिकारीगण व प्रतिनिधि उपस्थित रहे।