जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्र्तगत निर्माणाधीन चांदी बांगर ग्राम समूह पेयजल योजना के अन्तंगत ग्राम सिकरीसानी एवं हर्रा का निरीक्षण किया गया।

जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्र्तगत निर्माणाधीन चांदी बांगर ग्राम समूह पेयजल योजना के अन्तंगत ग्राम सिकरीसानी एवं हर्रा का निरीक्षण किया गया।
जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्र्तगत निर्माणाधीन चांदी बांगर ग्राम समूह पेयजल योजना के अन्तंगत ग्राम सिकरीसानी एवं हर्रा का निरीक्षण किया गया।

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट ।अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे) चित्रकूट द्वारा जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्र्तगत निर्माणाधीन चांदी बांगर ग्राम समूह पेयजल योजना के अन्तंगत ग्राम सिकरीसानी एवं हर्रा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय जल निगम (ग्रामीण) के जूनियर इंजीनियर अभिजीत यादव, टी.पी.आई के इंजीनियर अमर पाण्डेय एवं फर्म एल०एंड०टी० के साइड इंजीनियर राजीव रंजन उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान ग्राम प्रधान सिकरीसानी गीताराम सेन उपस्थित रहे। सिकरी सानी - उ०प्र० जल निगम (ग्रामीण) चित्रकूट के जूनियर इंजीनियर एवं टी०पी०आई० के इंजीनियर के द्वारा अवगत कराया गया कि ग्रान सिकरी सानी में 102 कनेक्शन कराये गये है एवं कनेक्शनों में पेयजल आपूर्ति हो रही है एवं पाइप लाईन बिछाने के दौरान 950 मी० क्षतिग्रस्त की गई रोड के सापेक्ष 750 मी० रोड मरम्मत का कार्य फर्म एल०एण्ड०टी० के द्वारा करा दिया गया है। ग्राम प्रधान सिकरी सानी के द्वारा अवगत कराया गया है, कि बाबादीन के पुरवा ने 150 मी० खडंजा रोड का मरम्मत कार्य अपूर्ण है एवं पेयजल की आपूर्ति प्रतिदिन 1 बैठक की जा रही है। हर्रा- उ०प्र० जल निगम (ग्रामीण) चित्रकूट के जूनियर इंजीनियर एवं टी०पी०आई० के इंजीनियर के द्वारा अवगत कराया गया कि ग्राम हर्रा में 98 कराये गये है एवं 60 कनेक्शनो में पेयजल आपूर्ति हो रही है एवं पाइप लाईन बिछाने के दौरान 550 मी० क्षतिग्रस्त की गई रोड के सापेक्ष 480 मी० रोड मरम्मत का कार्य कर्म एल०एण्ड०टी० के द्वारा करा दिया गया है। फर्म एल०एण्ड०टी०, टी०पी०आई० एवं जल निगम के जूनियर इंजीनियर को निर्देशित किया गया कि उक्त ग्रामो के सभी घरों में कनेक्शन एवं क्षतिग्रस्त रोड मरम्मत का कार्य 15 दिन में पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।