छठ पूजा के त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराए जाने के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक चित्रकूट द्वारा रामघाट क्षेत्र एवं मंदाकिनी नदी पुल कर्वी के पास घाट का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट।छठ पूजा के त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराए जाने के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह द्वारा रामघाट, मंदाकिनी नदी पुल के पास घाट का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। इस निरीक्षण के दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं की सुरक्षा, स्वच्छता एवं सुविधाओं का जायजा लिया तथा सम्बन्धित को आवश्यक निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि छठ पूजा के दौरान भीड़ प्रबंधन,सुरक्षा हेतु पुलिस बल की तैनाती की गई है। श्रद्धालुओं से अपील कि वे पूजा स्थलों पर भीड़ का पालन करें, बच्चों एवं बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरन्त नजदीकी पुलिस स्टेशन या हेल्पलाइन नंबर 112 पर दें। जिला प्रशासन एवं पुलिस बल सम्पूर्ण त्योहार को शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी श्याम प्रताप पटेल,पीआरओ प्रदीप पाल उपस्थित रहें।