घरों के ऊपर से गुजर रही खतरनाक हाई वोल्टेज विद्युत लाइन

घरों के ऊपर से गुजर रही खतरनाक हाई वोल्टेज विद्युत लाइन

निष्पक्ष जन अवलोकन 

दिव्यांश प्रताप सिंह 

फतेहपुर।

देवमई विकासखंड के अंतर्गत ग्राम कौड़िया के ग्रामीणों ने अपने घरों के ऊपर से गुजर रही 11000 वोल्ट की विद्युत लाइन को हटवाए जाने की मांग करते हुए जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया है। ग्रामीण पदमा देवी, रामकली, श्यामकली तथा रामसजीवन सहित अन्य लोगों द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा गया है कि उनके घरों के ऊपर से हाई वोल्टेज लाइन गुजर रही है, जिससे किसी भी समय बड़ी दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है। ग्रामीणों ने बताया कि यह विद्युत लाइन काफी नीचे से गुजर रही है और तेज हवा या खराब मौसम में खतरा और बढ़ जाता है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से अनुरोध किया है कि उक्त विद्युत लाइन को हटाकर सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित कराया जाए, ताकि गांव के लोगों की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। ग्रामीणों ने उम्मीद जताई है कि प्रशासन इस समस्या को गम्भीर समझते हुए शीघ्र कार्रवाई करेगा।असोथर, फतेहपुर।नगर पंचायत असोथर के विद्यातीपुर निवासी जयकेश ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उसका भाई रामू उम्र करीब 32 वर्ष पुत्र बुद्धराज शुक्रवार 12 दिसंबर 2025 को अपने निजी कार्य से प्रतापनगर झाल गया था। काम निपटाने के बाद वह उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक पहुंचा, जहां फॉर्म की फोटो कॉपी करानेके लिए बैंक कर्मचारियों ने बाहर स्थित फोटोकॉपी दुकान पर भेजा। बताया गया कि जैसे ही रामू फोटो कॉपी करवाकर बैंक लौट रहा था, तभी करीब 12.30 बजे पल्सर बाइक (यूपी 71 एडब्लू/7139) सवार युवक ने तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसे जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि रामू सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया