घर में घुसकर जेवरात और नकद लेकर फरार हुआ युवक

घर में घुसकर जेवरात और नकद लेकर फरार हुआ युवक

निष्पक्ष जन अवलोकन।

अनिल तिवारी।

भदोही। गोपीगंज थाना क्षेत्र के देइपुर निवासी एक विधवा महिला ने गांव निवासी एक युवक पर डरा धमकाकर घर में रखा जेवरात और पचास हजार नकद को लेकर फरार हो जाने का आरोप लगाई है। महिला ने इसकी सूचना स्थानीय चौकी और डायल 112 को भी सूचना दी है। जानकारी के मुताबिक गोपीगंज क्षेत्र के देइपुर निवासी सुनीता देवी पत्नी स्वर्गीय लोलारख मिश्रा ने पुलिस को दिये शिकायत पत्र में बताया कि वह इन दिनों अपने मायके सागररायपुर में रह रही है और गुरुवार को रात को देइपुर निवासी सूरज मिश्रा अपने एक साथी के साथ उसके मायके सागररायपुर आया और सुनीता को धक्का देकर गिरा दिया और गर्दन पर चाकू रखकर घर में रखा 10 लाख का जेवरात और पचास हजार नकद ले कर चला गया। चिल्लाने पर आसपास के लोग आये और दोनों युवक जेवरात और रुपया ले भाग गए। सूचना पर पहुंची डायल 112 ने भी मामले की जानकारी ली। सुनीता मिश्रा को आशंका है कि इसमें उनकी बेटी काजल मिश्रा भी शामिल हो सकती है क्योकि काजल कई महीने से सूरज के साथ रह रही है। सुनीता मिश्रा ने गोपीगंज कोतवाली में शिकायत पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।