कोतवाली पुलिस द्वारा दो नफर वांछित अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविंद कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद में एसपी के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह व क्षेत्राधिकारी सदर अजय कुमार के निकट पर्यवेक्षण में जनपद में अपराध एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में कोतवाली पुलिस द्वारा कोतवाली पर पंजीकृत मु,अ0सं0 1295/2025 धारा 85/352/115(2) BNS व 3/4 डीपी एक्ट के अभियोग में वांछित दो अभियुक्त 1.आफताब पुत्र स्व, लियाकत अली उम्र करीब 35 वर्ष 2.श्रीमती सिताराबानो पत्नी स्व,लियाकतअली उम्र करीब 55 वर्ष नि0गण मुहल्ला नदीपुरा कोतवाली को नियमानुसार गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी है । घटना का विवरण- वादिया मुकदमा द्वारा कोतवाली ललितपुर पर तहरीर देकर अवगत कराया गया था कि अभि0 गण द्वारा वादिया से दहेज की मांग करना व मना करने पर गाली गलौज कर मारपीट की गयी थी । सूचना पर कोतवाली ललितपुर पुलिस द्वारा तत्काल सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों आफताब व श्रीमती सिताराबानो उपरोक्त को नियमानुसार गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की गयी है । प्रकरण के सम्बन्ध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि- वादिया की शादी वर्ष 2017 में शाहरूक से हुई थी । पति पत्नी में विवाद होने के फलस्वरूप इनका तलाक हो गया था, इसके बाद वादिया अजहर अली से संपर्क में आ गयी थी । वादिया द्वारा विपक्षी अजहर उपरोक्त के विरूद्ध पूर्व में भी 15.05.2025 को मु0अ0सं0 556/25 धारा 65(1)/69/352/115(2)/351(3) BNS का अभियोग पंजीकृत कराया गया था, जिसमें आरोपी अजहर जेल गया था ।इसके बाद दोनो में आपसी समझौता हो गया था और दोनो ने शादी कर ली थी और साथ में रह रहे थे । . पूर्व में लिखाये गये मुकदमें में खर्च हुए रूपयो और दहेज की मांग को लेकर पति-पत्नी के बीच गाली-गलौज व वाद-विवाद हुआ है, जिसके सम्बन्ध में वादिया द्वारा प्रार्थना पत्र देकर अभियोग पंजीकृत कराया है ।