केन्द्रीय पत्तन,पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री भारत सरकार के मडफा पहाड़ कोलौहा के निकट स्थित शंकराचार्य आश्रम में आगमन के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक चित्रकूट द्वारा कार्यक्रम स्थल का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया।
निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट। थाना भरतकूप क्षेत्रान्तर्गत मडफा पहाड़ कोलौहा के निकट स्थित शंकराचार्य आश्रम में भूमि पूजन हेतु सर्वानंद सोनवाल, केन्द्रीय पत्तन,पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री भारत सरकार के आगमन के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह द्वारा भूमि पूजन स्थल का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा भूमि पूजन स्थल के निकट जनसभा पर सुरक्षा दुरुस्त रखने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। तत्पश्चात वर्ष 2007 में डकैत ठोकिया के साथ हुई पुलिस मुठभेड़ में शहीद पुलिस के बहादुर जवानों की शहादत में ग्राम कोलौआ में बने शहीद स्मारक का निरीक्षण किया तथा स्थानीय नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों से इस स्मारक के जीर्णोद्धार पर चर्चा की और कोल्हुआ के जंगलों में पुलिस बल के साथ पैदल मार्च भी किया गया। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक भरतकूप उपेन्द्र प्रताप सिंह,अपराध निरीक्षक अभय प्रताप सिंह, पीआरओ कौशल सिंह व सभ्रान्त व्यक्ति उपस्थित रहें।