कस्बा बदोसरांय मे ट्रक विद्युत पोल से टकराया गिरे खम्भे से एक युवक गम्भीर रूप से हुआ घायल संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर में चल रहा है उपचार

कस्बा बदोसरांय मे ट्रक विद्युत पोल से टकराया गिरे खम्भे से एक युवक गम्भीर रूप से हुआ घायल संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर में चल रहा है उपचार

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी।कस्बा बदोसरांय मे अंकित गुप्ता की दुकान के सामने ट्रक 11 हजार विद्युत लाइन खम्भे से टकराने से दो विद्युत पोल गिर गये खम्भे की जद मे आने से कस्बा बदोसरांय निवासी अरसान 20 वर्ष पुत्र फुरकान मिर्जा गम्भीर रूप घायल हो गया जिसे स्थानीय लोगों ने संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर को उपचार के लिए भर्ती कराया है। शुक्रवार की सुबह लगभग 10 एक ट्रक कस्बा बदोसरांय मे अंकित गुप्ता के प्रतिष्ठान के पास गडे 11 हजार लाइन के विद्युत पोल से टकरा गया जिससे दो खम्भे व तार उलझ गए जिसकी जद में आने से कस्बा बदोसरांय निवासी अरमान 20 वर्ष आकर गम्भीर रूप घायल हो गया जिसे स्थानीय लोग उपचार के लिए संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर ले गये जंहा उसका उपचार किया जा रहा है।