कस्बा बदोसरांय मे करीब 10 लाख से लगवाई गई इन्टर लाकिंग का ब्लाक प्रमुख रेनू वर्मा ने उदघाटन किया
निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी।कस्बा बदोसरांय मे ब्लाक प्रमुख रेनू वर्मा ने जनता इण्टर कालेज के सामने से मजार होते हुए खालिद मिंया के घर के पास तक करीब 10 लाख रुपए की लागत से निर्माण करवाई गई इन्टर लाकिंग का ग्राम प्रधान निसार मेंहदी की अध्यक्षता एंव क्षेत्र पंचायत सदस्य असीम श्रीवास्तव के संयोजन में किया। इस मौके पर उपस्थित लोगों से ब्लाक प्रमुख ने कहा है कि अगली बार शेष बचे इन्टर लाकिंग कार्य को किन्तूर बदोसरांय मार्ग से जुडवा कर कस्बा वासियों को बाई पास की तरह इन्टर लाकिंग करवा कर ग्राम वासियों को सुविधा मुहैया कराई जायेगी।इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य विजय कुमार यादव, सुधांशू वर्मा,पूर्व प्रधान रहीम भाई, खालिद मिंया,बब्लू बी डी सी,, अश्वनीकुमार यादव विजय कुमार केदार नाथ वर्मा उर्फ नंग्गू प्रधान सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।