एफएलएस में हुआ ग्रेजुएशन सेरेमनी समारोह, पुरस्कृत हुए बच्चे

निष्पक्ष जन अवलोकन

एफएलएस में हुआ ग्रेजुएशन सेरेमनी समारोह, पुरस्कृत हुए बच्चे

निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रशांत जैन। बिल्सी(बदायूँ)। नगर के फ्यूचर लीडर्स स्कूल (एफएलएस) में शुक्रवार को प्री-प्राइमरी कक्षाओं का ग्रेजुएशन सेरेमनी समारोह आयोजित किया गया। जिसमें अभिभावकों और शिक्षकों ने बच्चों की शैक्षणिक प्रगति पर चर्चा की और उनके समग्र विकास पर जोर दिया। मुख्य अतिथि के रूप श्री बाबा भगवान दास सेवा ट्रस्ट के उपाध्यक्ष शिव कुमार सिंह रहे। जिसकी शुरुआत में दीप प्रज्वलन और माता सरस्वती को पुष्पांजली अर्पित करते हुुए की। डॉयरेक्टर वीपी सिंह ने सभी रूपों में प्रतिभा को पहचानने और उसका पोषण करने के महत्व पर जोर दिया। समारोह का मुख्य आकर्षण योग्य छात्रों को पुरस्कार और पुरस्कारों की प्रस्तुति थी। छात्रों को शैक्षणिक, खेल, कला और प्रतिभा में उनके असाधारण प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। इस समारोह में एकेडमिक अवॉर्ड के अलावा मल्टी टैलेंटेड अवार्ड, बेस्ट ओरेटरी अवार्ड, हाईएस्ट अटेंडेंस अवार्ड, जीनियस अवार्ड, बेस्ट इन क्रिटिकल अवार्ड जैसे अवार्ड भी शामिल रहे। कक्षा पीजी-अब्दुल बारी, एनसी-अनाया मिश्रा कक्षा केजी-अक्षिता, अन्वी, एलकेजी-इशू शर्मा, वर्तिका चौहान, कक्षा एक-आध्या माहेश्वरी, कार्तिक चौहान, कृष्य शाक्य अपनी कक्षा में प्रथम स्थान पर रहें। सभी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्री प्राइमरी विंग से काजल स्टुडेंट ऑफ द ईयर रहीं। इस मौके पर एमडी राहुल सिंह, डायरेक्टर वीपी सिंह, प्रधानाचार्य रविंद्र सिंह, अकेडमिक हेड सीके शर्मा, जूनियर कॉर्डिनेटर परमेंद्र सिंह, प्राइमरी कॉर्डिनेटर राखी गुप्ता समेत समस्त स्टाफ मौजूद रहा।