कोठी वाली मस्जिद में कुरान हुआ मुकम्मल

निष्पक्ष जन अवलोकन

निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रशांत जैन। बिल्सी(बदायूँ)। नगर के मोहल्ला संख्या आठ स्थित कोठी वाली मस्जिद में कुरान मुकम्मल होने पर फातिहा की गई और देश में अमन शांति के लिए दुआएं की गई। मौलाना मोहम्मद शाह ने बताया रमजान माह में ताराबी के दौरान कुरान की तिलावत की जा रही थी, जिसमें कुरान मुकम्मल हुआ और फातिहा की गई। जिसके बाद लोगों ने देश में अमन शांति के लिए दुआ मांगी। इसके बाद यहां कमेटी सदर मोहम्मद हनीफ अब्बासी ने कुरान सुनने वाले मौलाना को नजराना और कपड़े, मिठाई देकर बधाई दी। उसके बाद यहां खजांची अबरार अब्बासी ने कुरान सुनने वाले अतीक नूरी को नजराना दिया और बधाई दी। इस मौके पर मुनीश कुरैशी, अजीम राइन, यासीन बाबा, अकरम कुरैशी, इकरार अब्बासी, नईम आजाद आदि मौजूद रहे।