विद्यालय के प्रधानाचार्य शिववरन त्रिपाठी ने सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ माल्यार्पण व बैज लगाकर स्वागत किया और मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया।
निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट।जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जी एन के मुख्य अतिथि में शांति देवी इंटर कॉलेज पहाड़ी में अभिभावक गोष्ठी तथा वार्षिक परीक्षा फल वितरण कार्यक्रम का आयोजन मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया। जिलाधिकारी ने विद्यालय के सभी प्रतिभावान छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, विद्यालय के प्रबंध तंत्र का हार्दिक स्वागत करते हुए कहा कि इसके पहले भी माननीय प्रभारी मंत्री जी की अध्यक्षता में मिशन शक्ति का कार्यक्रम इस विद्यालय में कराया गया था जिसमें अच्छा कार्यक्रम संपन्न हुआ था उन्होंने कहा कि विद्यालय का शिक्षण कार्य बहुत ही सराहनीय है, उन्होंने विद्यालय के छात्र-छात्राओं से कहा कि इस समय शिक्षा ग्रहण करने में इंटरनेट का भी बहुत बड़ा सहयोग है आप यहां से रहकर उच्च पदों की तैयारी इंटरनेट के माध्यम से पढ़ाई करके कर सकते हैं पहले यह नहीं था इस समय डिजिटल इंडिया का समय है जो आप लोगों को उपलब्ध है जिस स्तर की तैयारी शिक्षा ग्रहण में आप करना चाहते हैं उसी के अनुसार तैयारी करके उच्च पदों पर जाएं सोशल मीडिया पर भी जो इवेंट आते हैं उसका कैसे इस्तेमाल करें इसका भी आप लोग विशेष ध्यान दें