वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी के कुशल निर्देशन में पौड़ी पुलिस ने चन्द घण्टों में किया चोरी का सफल खुलासा।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी के कुशल निर्देशन में पौड़ी पुलिस ने चन्द घण्टों में किया चोरी का सफल खुलासा।

अंकित उनिया।

पोकलैंड मशीन से डीजल और टूल किट चोरी करने वाले 02 चोरों को चोरी के माल सहित किया गिरफ्तार।दिनांक 28.03.2025 को वादी सुमित निवासी-आदर्श ग्राम ऋषिकेश द्वारा थाना लक्ष्मणझूला पर एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें उनके द्वारा अंकित किया कि मोहन चट्टी के पास ग्राम कुमारथा में मेरा सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है जहां पर सड़क कंस्ट्रक्शन के उपयोग में रखे डीजल,पोकलैंड मशीन का डीजल और टूल किट चोरी हो गया है। इस सम्बन्ध में थाना लक्ष्मणझूला में मु0अ0सं0- 13/2025, धारा-303(2) BNS पंजीकृत किया गया।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी  लोकेश्वर सिंह द्वारा चोरी की उक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुए अभियोग के सफल अनावरण कर अभियुक्त को शीघ्र गिरफ्तार करने के लिए टीम गठित करने हेतु निर्देशित किया गया। निर्गत निर्देशों के क्रम में थाना लक्ष्मणझूला पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण व आसपास लोगों से की गयी पूछताछ से जुटायी गयी सभी महत्वपूर्ण जानकारियों के आधार पर व सीसीटीवी कैमरों को चैक कर तकनीकी सहायता व कुशल पतारसी सुरागरसी करते हुए उक्त अभियोग में संलिप्त अभियुक्त जितेन्द्र व ऐताबुल हसन को चोरी के माल सहित गिरफ्तार किया गया। दोनों गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।