अवैध खनन की सूचना पर खनिज विभाग व थाना जुगैल पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक ट्रैक्टर (बालू लदा) किया गया सीज़

अवैध खनन की सूचना पर खनिज विभाग व थाना जुगैल पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक ट्रैक्टर (बालू लदा) किया गया सीज़

निष्पक्ष जन अवलोकन/अमर नाथ शर्मा सोनभद्र/पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अभिषेक वर्मा के निर्देशन में जनपद में गौ-तस्करी एवं अवैध खनन के विरुद्ध निरंतर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आमजन से गोपनीय सूचना प्राप्त करने हेतु एंटी क्राइम हेल्पलाइन नम्बर जारी किया गया है।इसी क्रम में लगभग 02.00 बजे, ग्राम सेमिया टोला, छितिकपुरवा के नदी क्षेत्र में बालू के अवैध खनन एवं परिवहन की सूचना प्राप्त हुई। उक्त सूचना पर खनिज विभाग सोनभद्र एवं थाना जुगैल पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा तत्काल मौके पर छापेमारी की गई। मौके पर पुलिस बल को देखकर अवैध खनन एवं परिवहन में संलिप्त वाहन चालक भागने लगे। टीम द्वारा पीछा करने पर एक स्वराज ट्रैक्टर 735 FE (नीला-सफेद रंग), इंजन नं. 39-1311/00K10096, चेसिस नं. 00CM034007711 मय ट्रॉली (ट्रॉली में लगभग 03 घन मीटर बालू लदा हुआ) को पकड़ लिया गया। ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया जबकि अन्य वाहन अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले।बरामद वाहन को पुलिस बल की सहायता से थाना परिसर लाकर सीज़ कर दिया गया है। इस संबंध में थाना जुगैल पर मु0अ0सं0 127/2025 अंतर्गत धारा 303(2), 317(2) भा.दं.सं. (बीएनएस) एवं धारा 3/58/72/30 प्र0उ0प0 खनिज अधिनियम (परिहार नियमावली 2021) तथा धारा 4/21 खान एवं खनिज अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। नाम-पता अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।