अर्ह शिक्षकों का चयन वेतनमान आदेश शीघ्र जारी किया जाए : राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ

अर्ह शिक्षकों का चयन वेतनमान आदेश शीघ्र जारी किया जाए : राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ

निष्पक्ष जन अवलोकन। रामेश्वर विश्वकर्मा रुद्रपुरी।

 रुद्रपुर। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रतिनिधिमंडल ने बेसिक शिक्षा अधिकारी से मुलाकात कर जिले में चयन वेतनमान हेतु अर्ह शिक्षकों का आदेश अविलम्ब निर्गत किए जाने की मांग उठाई। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि चयन वेतनमान की प्रक्रिया अनावश्यक रूप से धीमी है, जबकि महानिदेशक, बेसिक शिक्षा द्वारा 5 नवम्बर को ही सभी जिलों को कार्यवाही तेजी से पूर्ण करने का निर्देश दिया जा चुका है। जिला संयोजक जयशिव प्रताप चन्द ने कहा कि 29334 भर्ती बैच, 72825 भर्ती बैच सहित अन्य सभी अर्ह शिक्षकों को शीघ्र चयन वेतनमान देने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि विज्ञान–गणित भर्ती बैच के शिक्षक 22 सितंबर 2025 से तथा 72825 भर्ती के शिक्षक 6 नवंबर 2025 से अर्ह हो चुके हैं, किंतु खंड शिक्षा अधिकारियों के स्तर पर लापरवाही के कारण ब्लॉक से जिला मुख्यालय को अग्रसारण अत्यंत धीमा है। उन्होंने कहा कि मर्जर हुए स्कूलों से जुड़ी विसंगतियों, शिक्षकों को बीएलओ बनाए जाने से परिषदीय विद्यालयों की शैक्षिक व्यवस्था पर पड़ रहे प्रतिकूल प्रभाव तथा प्रभारी प्रधानाध्यापकों को प्रधानाध्यापक वेतनमान दिए जाने संबंधी उच्च न्यायालय के आदेशों पर भी आज की बैठक में विस्तृत चर्चा की गई। जिला सह–संयोजक विवेक मिश्रा ने मानव संपदा पोर्टल पर कुछ अर्ह शिक्षकों का विवरण न दिखने की तकनीकी समस्या को भी गंभीर बताया। उन्होंने विभाग से आग्रह किया कि राज्य परियोजना कार्यालय से समन्वय कर पोर्टल की त्रुटियाँ दूर की जाएँ, ताकि किसी भी पात्र शिक्षक का आदेश लंबित न रहे। उन्होंने स्पष्ट कहा कि चयन वेतनमान में कार्यालयीय लापरवाही पर महासंघ मौन नहीं रहेगा। इस दौरान महासंघ जिला इकाई के गोविन्द सिंह, शशांक मिश्र, रजनीकांत त्रिपाठी, वागीश मिश्र आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।