अतिरिक्त दहेज की मांग के चलते विवाहिता को किया जा रहा था प्रताणित

थाने में तहरीर देकर मारपीट कर घर से भगाने का लगाया आरोप

अतिरिक्त दहेज की मांग के चलते विवाहिता को किया जा रहा था प्रताणित

निष्पक्ष जन अवलोकन।प्रताप तिवारी।

 हरगांव/सीतापुर। हरगांव थाने के अंतर्गत एक गांव की विवाहिता ने हरगांव थाने में तहरीर देकर पति सहित ससुरालीजनों पर मारपीट कर घर से भगाने का आरोप लगाया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार हरगांव थाने की ग्राम निगोहा निवासी मुनीजर की पुत्री मनीषा देवी की शादी लगभग 10माह पूर्व 25 अप्रैल 2024 को बड़ी धूमधाम से हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार हरगांव थाने के ग्राम तेजीपुरवा मजरा जरथुवा हिलालपुर निवासी लक्ष्मन के पुत्र अंकुल कुमार के साथ की थी।शादी के कुछ दिनों बाद ही अतिरिक्त दहेज मे ई रिक्शा लेने के लिए मुनीषा पर दो लाख रुपए अपने घर से लाने का अतिरिक्त दबाव बनाया जाने लगा।जबकि शादी में अपनी समर्थ के अनुसार विवाहिता के पिता मुनीजर ने लडके अंकित को दहेज के रूप में एक स्पेलेन्डर मोटरसाइकिल, 55हजार रुपए नगद, बेड, बक्शा, इलमारी, कुर्सी मेज,बर्तन व सोने के जेवर आदि सामान भी दिया था।मगर शादी के बाद से उसे पति अंकुल कुमार, ससुर लक्ष्मन,सास रामकली, जेठ अंकित व रोहित पुत्र चेतराम आए दिन दिन गाली-गलौज करते हुए मारपीट भी करते हुए दिनांक 20/01/25 को ससुरालीजनों ने पति के साथ मिलकर मारपीट कर घर से बाहर निकालकर भगा दिया। जिसकी पीडिता ने हरगांव थाने में तहरीर देकर केस दर्ज करने की गुहार लगाई है।थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार पांडेय ने बताया कि तहरीर मिली है जांचोपरांत विधिक कार्रवाई की जाएगी।