ज़िला पंचायत रिसोर्स सेन्टर डिलौरा चित्रकूट में सतत विकास लक्ष्य एवं पंचायत विकास सूचकांक पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यशाला

ज़िला पंचायत रिसोर्स सेन्टर डिलौरा चित्रकूट में सतत विकास लक्ष्य एवं पंचायत विकास सूचकांक पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यशाला

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया ब्यूरो चीफ। चित्रकूट।आज दिनांक 6 फरवरी 2025 को ज़िला पंचायत रिसोर्स सेन्टर (डी पी आर सी) में आयोजित राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत जिला स्तरीय कार्यशाला का शुभारंभ ज़िलाधिकारी शिवसरण्पा जीएन, मुख्य विकास अधिकारी अमृत पाल गौर एवं उपनिदेशक पंचायत व सुनीता सिंह स्टेट कंसल्टेंट द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यशाला में प्रतिभाग कर रहे जिला स्तरीय समस्त अधिकारी एस. डी. एम., वन संरक्षक, मुख्य अभियंता विद्युत, पशुपालन, संयुक्त आयोग के राज्य कर, कृषि सुरक्षा, भूमि संरक्षण, लघु सिंचाई, अर्थ एवं संख्या, भूमि विकास एवं जल संसाधन, समाज कल्याण,अल्पसंख्यक कल्याण, रेशम, उच्च शिक्षा, स्टैंप एंड एवं निबंधन, श्रम , आबकारी, लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, स्वास्थ्य , संभागीय खाद्य नियंत्रण आदि विभाग उपस्थित थे। उपनिदेशक पंचायत परवेज आलम खां द्वारा राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत सतत विकास लक्ष्य एवं इसका स्थानीय करण तथा पंचायत विकास सूचकांक विषयक जिला स्तरीय कार्यशाला की संक्षिप्त रूप रेखा रखी गयी। ज़िलाधिकारी चित्रकूट द्वारा प्रतिभाग कर रहे समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आज के इस महत्वपूर्ण प्रशिक्षण को ध्यान से सीखने एवं समझने के लिए कहते हुए पंचायत के विकास कार्यो में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि जो योजना उत्तर प्रदेश व केंद्र सरकार की है उसी के दिशा निर्देश में पर्यावरण को देखते हुए कार्य करें। उन्होंने कहा कि ग्राम सभा के माध्यम से एवं सभी विभागों के सहयोग तथा योजनाओं के अभिसरण से ग्राम पंचायत का समग्र समेकित एवं सतत विकास ही ग्राम पंचायत विकास योजना का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि गरीबी मुक्त एवं आजीविका उन्नत गांव, स्वस्थ गांव, बाल मैत्री गांव, पर्याप्त जल युक्त गांव, स्वच्छ और हरा-भरा गांव, आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचे वाला गांव, सामाजिक रूप से सुरक्षित एवं न्याय संगत सुशासन वाला गांव, महिला हितैषी गांव आदि से संतृप्त गांव देश के सतत् विकास में कार्य करेगा। उन्होंने कहा कि जो विभाग द्वारा प्रयास किया जा रहा है उसका भी इंडेक्स में फीडिंग करें। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि ग्राम सभा की बैठकों में अपने अपने विभाग के अधिकारियों को प्रतिभाग करवाएं जिससे एक बेहतर कार्ययोजना तैयार हो सके। प्रशिक्षण में पंचायती राज निदेशालय से स्टेट कंसल्टेंट सुनीता सिंह द्वारा सतत विकास लक्ष्य एवं पी. डी. आई. को विस्तार से बताया गया, डी पी आर सी, चित्रकूट की फैकल्टी सुजीत द्वारा कार्यशाला का संचालन किया गया एवं प्रशिक्षक सत्य द्वारा ग्राम पंचायत विकास योजना को बताया गया। सशिकान्त ज़िला परियोजना प्रबंधक, विपिन मिश्रा उपस्थित रहे।