MissionShakti5 के तहत सोनभद्र में महिला सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को समर्पित भव्य बाइक रैली का आयोजन

MissionShakti5 के तहत सोनभद्र में महिला सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को समर्पित भव्य बाइक रैली का आयोजन

निष्पक्ष जन अवलोकन/अमर नाथ शर्मा सोनभद्र / उत्तर प्रदेश सरकार की योजना #MissionShakti5 के अंतर्गत जनपद सोनभद्र में महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन का संदेश देते हुए एक भव्य बाइक रैली का आयोजन किया गया। इस प्रेरणादायक आयोजन में महिला पुलिस कर्मियों और अधिकारियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।कार्यक्रम का शुभारम्भ मा0 सदर विधायक भूपेश चौबे एवं पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अभिषेक वर्मा द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया गया। बाइक रैली धर्मशाला चौराहा रॉबर्ट्सगंज से आरंभ होकर शहर के विभिन्न प्रमुख मार्गों से होते हुए लोगों को महिला सशक्तिकरण के प्रति जागरूक किया।इस रैली का उद्देश्य समाज में महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के प्रति जन-जागरूकता फैलाना था। महिला पुलिसकर्मियों द्वारा निकाली गई यह रैली समाज के हर वर्ग के लिए एक प्रेरणास्रोत बनी और संदेश दिया कि महिलाएं न केवल सुरक्षा की पात्र हैं, बल्कि स्वयं सुरक्षा देने में भी सक्षम हैं।रैली में शामिल महिला पुलिसकर्मियों में विशेष उत्साह देखा गया। वे हाथों में नारी सशक्तिकरण, "बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ", और "महिलाएं कमजोर नहीं" जैसे स्लोगन वाली तख्तियां लिए पूरे जोश और आत्मविश्वास के साथ सड़क पर उतरीं।