'मेरा भारत' विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता सम्पन्न, 80 बच्चों ने दिखाई कला प्रतिभा
वरदा आर्ट इंस्टिट्यूट सूरजकुंड द्वारा ‘मेरा भारत’ विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित। 80 बच्चों ने हिस्सा लिया, रेखा प्रथम, प्रिंसी गुप्ता द्वितीय व प्रियंका तृतीय रहीं।
निष्पक्ष जन अवलोकन
विभव पाठक
गोरखपुर। वरदा आर्ट इंस्टिट्यूट सूरजकुंड द्वारा ‘मेरा भारत’ विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता कंपोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय हजारीपुर में उत्साहपूर्वक आयोजित की गई। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में देशभक्ति की भावना जागृत करना और कला के माध्यम से भारत की विविधता, संस्कृति तथा समृद्धि को अभिव्यक्त करने के लिए प्रेरित करना था।
कार्यक्रम की शुरुआत संस्था निदेशक रीना जायसवाल, आभा श्रीवास्तव और खुशबू जायसवाल ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर की। उन्होंने कहा कि कला समाज को जोड़ने वाला माध्यम है और ऐसी प्रतियोगिताएँ बच्चों के व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। उपस्थित सभी छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों का स्वागत करते हुए उन्होंने सहभागी बच्चों को पूरी मनःस्थिति से अपनी रचनात्मकता प्रदर्शित करने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम की संयोजक खुशबू जायसवाल ने बताया कि वरदा आर्ट इंस्टिट्यूट सामाजिक और सांस्कृतिक क्षेत्रों में लगातार कार्यरत है। बच्चों में देश और समाज के प्रति जागरूकता बढ़ाने तथा उनकी कल्पनाशीलता को मंच प्रदान करने हेतु यह प्रतियोगिता आयोजित की गई। उन्होंने कहा कि बच्चे अपने विचारों को चित्रों के माध्यम से अत्यंत सहज रूप से व्यक्त करते हैं और ‘मेरा भारत’ जैसा विषय उन्हें अपनी मातृभूमि को नए दृष्टिकोण से देखने का अवसर देता है।
प्रतियोगिता में कुल 80 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। सभी प्रतिभागियों ने अपने-अपने स्तर पर भारतीय संस्कृति, स्वतंत्रता संग्राम, राष्ट्रीय प्रतीक, पर्यावरण संरक्षण, एकता व विविधता जैसे विषयों को बेहद आकर्षक ढंग से प्रस्तुत किया। छोटे बच्चों ने रंग-बिरंगे पोस्टर बनाए, जबकि बड़े छात्रों ने अपने चित्रों में गहराई, संदेश और सूक्ष्मता का विशेष ध्यान रखा।
निर्णायक मंडल में शामिल ममता श्रीवास्तव और हृदया त्रिपाठी ने प्रतिभागियों के चित्रों का मूल्यांकन रचनात्मकता, विषय की समझ, रंग संयोजन और प्रस्तुति के आधार पर किया। लंबे विचार-विमर्श के बाद प्रतियोगिता के परिणाम घोषित किए गए।
प्रथम स्थान रेखा,
द्वितीय स्थान प्रिंसी गुप्ता
और तृतीय स्थान प्रियंका गुप्ता ने प्राप्त किया।
विजयी प्रतिभागियों को आभा श्रीवास्तव और रीना जायसवाल द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए। इसके अतिरिक्त सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहन स्वरूप आर्ट शीट, रंग, पेंसिल एवं अन्य कला सामग्री खुशबू जायसवाल और विजयलक्ष्मी गुप्ता की ओर से वितरित की गई। इस कदम से बच्चों में उत्साह और भी बढ़ गया।
कार्यक्रम का संचालन शुभी गुप्ता ने कुशलतापूर्वक किया। कार्यक्रम के अंत में संस्था सदस्य अनूप कुमार जायसवाल ने प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में सहयोग देने वाले सभी शिक्षकों, निर्णायकों, अभिभावकों और बच्चों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि संस्था आगे भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों को मंच प्रदान करती