गोरखपुर में गणतंत्र दिवस की भव्य तैयारियाँ पूरी, डीएम दीपक मीणा की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक

गोरखपुर में गणतंत्र दिवस को भव्य रूप से मनाने की तैयारियाँ पूरी। डीएम दीपक मीणा की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक, ध्वजारोहण, शहीदों को श्रद्धांजलि और स्वच्छता अभियान।

गोरखपुर में गणतंत्र दिवस की भव्य तैयारियाँ पूरी, डीएम दीपक मीणा की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक
विकास भवन सभागार में गणतंत्र दिवस की तैयारियों की समीक्षा बैठक करते जिलाधिकारी दीपक मीणा एवं उपस्थित अधिकारी।

विभव पाठक 

निष्पक्ष जन अवलोकन 

गोरखपुर।

जनपद गोरखपुर में 76वें गणतंत्र दिवस समारोह को भव्य, गरिमामय एवं हर्षोल्लास के साथ मनाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में गणमान्य नागरिकों एवं अधिकारियों का स्वागत करते हुए जिलाधिकारी ने गणतंत्र दिवस के कार्यक्रमों की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की और सभी संबंधित विभागों को समयबद्ध तैयारियाँ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने बताया कि 26 जनवरी को प्रातः 8.30 बजे जनपद के समस्त सरकारी भवनों पर राष्ट्रध्वज फहराया जाएगा। इस अवसर पर राष्ट्रगान का सामूहिक गायन किया जाएगा तथा संविधान में उल्लिखित संकल्प का स्मरण कराया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिए कि राष्ट्रध्वज को गुलाब की पंखुड़ियों से सुसज्जित कर विधिवत रूप से फहराया जाए, जिससे कार्यक्रम की गरिमा और बढ़े।

उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि जनपद के सभी शिक्षण संस्थानों में अनिवार्य रूप से ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया जाए। विद्यालयों में राष्ट्रगान एवं “वंदे मातरम्” का सामूहिक गायन कराया जाए तथा विद्यार्थियों को स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के त्याग, बलिदान और देश की सशस्त्र सेनाओं के शौर्य की जानकारी दी जाए। इससे छात्रों में राष्ट्रभक्ति, अनुशासन एवं संवैधानिक मूल्यों के प्रति सम्मान की भावना विकसित होगी।

शहीदों को दी जाएगी श्रद्धांजलि

बैठक में अवगत कराया गया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर दोपहर 1.00 बजे शहीद स्मारक चौरीचौरा, शहीद स्मारक डोहरिया बाजार, वीरांगना पार्क एवं जिला कारागार परिसर में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। इसके लिए उप जिलाधिकारियों (सदर, चौरीचौरा, सहजनवां) एवं वरिष्ठ अधीक्षक जिला कारागार को निर्देश दिए गए कि 25 जनवरी तक सभी स्थलों पर साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था एवं अन्य आवश्यक तैयारियाँ पूर्ण कर ली जाएँ।

महापुरुषों की प्रतिमाओं की होगी विशेष सफाई

अपर नगर आयुक्त, नगर निगम को निर्देशित किया गया कि महानगर में स्थापित महापुरुषों की प्रतिमाओं एवं उनके आसपास विशेष सफाई अभियान चलाया जाए। आवश्यकता अनुसार रंग-रोगन एवं सौंदर्यीकरण का कार्य 25 जनवरी से पूर्व पूर्ण कराया जाए।

मलिन बस्तियों में विशेष स्वच्छता अभियान

नगर निगम द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर पूर्वान्ह 11.00 बजे कम से कम चार मलिन बस्तियों में विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। चयनित बस्तियों की सूची एक सप्ताह के भीतर अपर जिलाधिकारी नगर को उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अतिरिक्त अन्य मलिन बस्तियों में भी स्वच्छता व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। सफाई कार्यों की निगरानी अपर नगर आयुक्त, नगर मजिस्ट्रेट एवं अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वारा की जाएगी।

बैठक में जीडीए उपाध्यक्ष आनंद वर्धन, जीडीए सचिव पुष्पराज सिंह, मुख्य विकास अधिकारी शाश्वत त्रिपुरारी, अपर जिलाधिकारी नगर अंजनी कुमार सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट उत्कर्ष श्रीवास्तव, एसपी अपराध सुधीर जायसवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।