डीडीयू गोरखपुर विश्वविद्यालय में मनाया गया स्काउट और गाइड स्थापना दिवस

डीडीयू गोरखपुर विश्वविद्यालय में भारत स्काउट और गाइड का 75वां स्थापना दिवस मनाया गया। कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने नारी शक्ति और सेवा भाव का संदेश दिया, जबकि रोवर्स और रेंजर्स ने सर्वधर्म प्रार्थना में भाग लिया।

डीडीयू गोरखपुर विश्वविद्यालय में मनाया गया स्काउट और गाइड स्थापना दिवस
डीडीयू गोरखपुर विश्वविद्यालय में भारत स्काउट और गाइड स्थापना दिवस पर कुलपति प्रो. पूनम टंडन को स्टिकर लगाकर शुभकामनाएं देते हुए छात्र-छात्राएं

गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में शुक्रवार को भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश जिला संस्था के तत्वावधान में रोवर्स एवं रेंजर्स विभाग द्वारा संगठन का 75वां स्थापना दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय परिसर में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कुलपति प्रो. पूनम टंडन मुख्य अतिथि रहीं।

कार्यक्रम की शुरुआत बेडेन पावेल और लेडी बेडेन पावेल के चित्र पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इस अवसर पर सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन किया गया, जिसमें सभी रोवर्स एवं रेंजर्स ने भाग लिया।

कुलपति प्रो. पूनम टंडन को स्कार्फ पहनाकर और स्थापना दिवस स्टिकर लगाकर शुभकामनाएं दी गईं। इसी प्रकार कुलसचिव, वित्त अधिकारी, अधिष्ठाता छात्र कल्याण, प्रति कुलपति और जिला मुख्य आयुक्त को भी स्थापना दिवस स्टिकर लगाया गया।

अपने उद्बोधन में कुलपति ने कहा कि “स्काउट और गाइड संगठन समाज में अनुशासन, सेवा और निष्ठा के भाव को मजबूत बनाता है। रोवर्स एवं रेंजर्स को ‘नारी शक्ति’ और ‘मिशन शक्ति’ के संदेश को जन-जन तक पहुंचाना चाहिए।” उन्होंने बताया कि स्काउटिंग की शुरुआत पहले केवल एंग्लो-इंडियन बच्चों के लिए हुई थी, लेकिन 1910 में भारतीय लड़कों और 1911 में लड़कियों के लिए इसका विस्तार किया गया। आजादी के बाद 1950 में विभिन्न स्काउटिंग और गाइडिंग संस्थाओं का एकीकरण कर “द भारत स्काउट्स एंड गाइड्स” नाम से राष्ट्रीय संगठन की स्थापना की गई, जिसका मुख्यालय नई दिल्ली में है।

कार्यक्रम के संयोजक प्रो. शरद कुमार मिश्र ने कहा कि “स्काउटिंग की शुरुआत वर्ष 1907 में लॉर्ड बेडेन पावेल द्वारा की गई थी। स्थापना दिवस संगठन की सेवा भावना, सत्यनिष्ठा, नेतृत्व और समुदाय सेवा के मूल्यों का स्मरण कराता है।” उन्होंने सभी रोवर्स और रेंजर्स को समाज सेवा में सक्रिय रहने का आह्वान किया।

कार्यक्रम का संचालन जिला संगठन आयुक्त सूरज चन्द ने किया। इस अवसर पर डॉ. अंशु गुप्ता, डॉ. गौरव सिंह, डॉ. रंजनलता, डॉ. अरुधति सिंह, रोहित सैनी, ऋतुराज कुशवाहा, शिवा कुमार, मानुस कसेरा, विशाल यादव, नंदिनी सैनी, सेजल साहनी सहित बड़ी संख्या में रोवर्स और रेंजर्स उपस्थित रहे।