31 को होगा विराट हिंदू सम्मेलन, किया जनसंपर्क अभियान

निष्पक्ष जन अवलोकन

बदायूं/बिल्सी। नगर में 31 जनवरी को विराट हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। सम्मेलन को सफल बनाने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। संघ के नगर संघचालक डॉ. उमेंद्र गुप्ता ने बताया कि यह सम्मेलन बिल्सी नगर के कछला रोड स्थित रंजना प्रयाग प्रेम कुंज में आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि सम्मेलन का उद्देश्य समाज को एक सूत्र में बांधना और सांस्कृतिक मूल्यों को सुदृढ़ करना है। इसी क्रम में संघ के स्वयंसेवक नगर के विभिन्न मोहल्लों और आसपास के गांवों में घर-घर जाकर लोगों से संपर्क कर रहे हैं और अधिक से अधिक संख्या में सम्मेलन में पहुंचने की अपील कर रहे हैं। बृहस्पतिवार को संघ के कार्यकर्ताओं ने नगर में सघन जनसंपर्क किया। इस दौरान लोगों को सम्मेलन की रूपरेखा की जानकारी दी गई और सहभागिता के लिए प्रेरित किया गया। जनसंपर्क अभियान में संघ के कई पदाधिकारी और स्वयंसेवक सक्रिय रूप से शामिल रहे।