12 से 18 नम्बर तक साफ-स्वच्छ-सुन्दर चलाएंगे अभियान नगर पालिका अध्यक्ष सोनाली जैन अभिलाषा

12 से 18 नम्बर तक साफ-स्वच्छ-सुन्दर चलाएंगे अभियान नगर पालिका अध्यक्ष सोनाली जैन अभिलाषा

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद में नगर पालिका अध्यक्ष सोनाली जैन अभिलाषा ने बताया शहर को साफ-स्वच्छ-सुन्दर, लाइटिंग व्यवस्था, गड्ढा मुक्त एवं शहर में अन्य विकास कराये जाने हेतु अध्यक्ष श्रीमती सोनाली जैन (अभिलाषा) द्वारा शहर के विभिन्न वार्डों में अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार विश्वकर्मा, संबंधित सम्मानित पार्षद एवं नगर पालिका की टीम के साथ पहुंचकर वार्डवासियों की समस्याओं एवं उनके सुझाव अनुसार कार्य किये जाने का निर्णय लिया गया है, जिसमें शहर के समस्त वार्डों का निरीक्षण चार चरणों में किया जाएगा, प्रथम चरण में शहर के सात वार्डों का निरीक्षण रोस्टर के अनुसार प्रातः 08ः00 से किया जाएगा, जिसमें प्रथम चरण में दिनांक 12.11.2025 से 18.11.2025 तक वार्ड नंबर 1, 3, 8, 15, 4, 12 व 17 शामिल है। रोस्टर के अनुसार दिनांक 12.11.2025 को वार्ड नं0-01 मोहल्ला सिद्धनपुरा, दिनांक 13.11.2025 को वार्ड नं0-03 मोहल्ला नेहरू नगर, दिनांक 14.11.2025 को 08 मोहल्ला जुगपुरा, दिनांक 15.11.2025 को वार्ड नं0-15 मोहल्ला गांधीनगर प्रथम, दिनांक 17.11.2025 को वार्ड नं0-04 मोहल्ला गांधीनगर द्वितीय, दिनांक 18.11.2025 को वार्ड नं0-12 मोहल्ला आजादपुरा तृतीय व दिनांक 19.11.2025 को वार्ड नं0-17 मोहल्ला सिविल लाइन द्वितीय शामिल है। अध्यक्ष द्वारा टीम में कर निर्धारण अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद, कर अधीक्षक/कार्यालय अधीक्षक राजेश कुमार जैन, अवर अभियंता कु0 खुशबू खांन, अवर अभियंता निधि पाण्डेय, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक जितेन्द्र स्परूप तिवारी, प्रभारी सफाई एवं खाद्य निरीक्षक/मुख्य स्टोर लिपिक महेन्द्र सिंह यादव, निर्माण लिपिक दीपेन्द्र कुमार, नजूल लिपिक सुधीर रावत, हेड सुपरवाइजर, गैरिज प्रभारी सहित संबंधित स्वास्थ्य नायक तैनात किये गये है जो अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार विश्वकर्मा की मौजूदगी में मोहल्लेवासियों की समस्याओं का निस्तारण करायेगें।