सेवा पखवाडा अभियान अंतर्गत दिव्यांग जनो कृतिम अंग एवं सहायक उपकरण का किया गया वितरण सांसद सीधी सिंगरौली के मुख्य अतिथि में कार्यक्रम का हुआ आयोजन

सोनू वर्मा! निष्पक्ष जान अवलोकन! सिंगरौली / सेवा पखवाड़े के अंतर्गत डीडीआरसी केन्द्र में सीधी सिंगरौली सांसद डॉ. राजेश मिश्र के मुख्य अतिथि में एवं सिंगरौली विधानसभा के विधायक श्री राम निवास शाह, कलेक्टर श्री चन्द्र शेखर शुक्ला, प्राधिकरण अध्यक्ष दिलीप शाह, नगर निगम अध्यक्ष देवेश पाण्डेय, जिला पंचायत की उपाध्यक्ष अर्चन सिंह, पार्षद सीमा जयसवाल के गरिमामय उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित कर दिव्यांग जनो को कृतिक अंग उपलंब्ध कराया गया। कार्यक्रम में दिव्यांग जनो को मोटराईज्ड ट्रइसिकिल, व्हीलचेयर, श्रवण यत्र, स्मार्ट कैन उपलंब्ध कराया गया। उपस्थित दिव्यांग जनो एवं समाजसेवियो को संबोधित करते हुयें सांसद डॉ. मिश्र ने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार के द्वारा दिव्यांग जनो के लिए विभिन्न योजनाए संचालित कर उन्हे लाभान्वित कराया जा रहा है। अन्त्योदय उत्थान सरकार का हमेशा से ही मुख्य उद्देश्य रहा है। विभिन्न योजनाओ के माध्यम से दिव्यांगो को सशक्त बनाया जा रहा है। उन्हे आत्म निर्भर बनाकर समाज की