सुमेरपुर के ढड़ेश्वरी आश्रम में 1 फरवरी को लगेगा विशाल नेत्र शिविर

सुमेरपुर के ढड़ेश्वरी आश्रम में 1 फरवरी को लगेगा विशाल नेत्र शिविर

निष्पक्ष जन अवलोकन हमीरपुर। क्षेत्र के मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा पहुँचाने के उद्देश्य से आगामी 1 फरवरी, रविवार को सुमेरपुर स्थित ढड़ेश्वरी आश्रम में सदगुरु नेत्र चिकित्सालय जानकी कुण्ड की ओर से एक विशाल नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। सदगुरु नेत्र चिकित्सालय के डाक्टर आयुष मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि नेत्र परीक्षण का कार्य सुबह 9:00 बजे से प्रारंभ होकर दोपहर 1:00 बजे तक चलेगा। मोतियाबिंद के जिन मरीजों को ऑपरेशन की आवश्यकता होगी, उन्हें उसी दिन संस्थान की ओर से चित्रकूट ले जाया जाएगा ऑपरेशन के एक माह बाद फॉलोअप के दौरान मरीजों को निःशुल्क चश्मा प्रदान किया जाएगा। इसके अतिरिक्त शिविर में भी रियायती दरों पर चश्मे उपलब्ध रहेंगे, ऑपरेशन के लिए आने वाले मरीजों को अपने साथ आधार कार्ड की फोटोकॉपी और परिवार के किसी सदस्य का मोबाइल नंबर लाना अनिवार्य रहेगा।